-रेलवे ने पब्लिक की सुविधा के लिए छपरा लखनऊ का 28 जुन से करेगा संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा पब्लिक की सुविधा के लिए 30 जून तक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार अगली सूचना तक किया गया है। इन ट्रेंस के चलने का दिन, ठहराव एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा। ट्रेंस में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

-05018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टíमनस पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05017 लोकमान्य तिलक टíमनस-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-02597 गोरखपुर-छत्रपति ्िरशवाजी टíमनस(मुम्बई) पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-02598 छत्रपति शिवाजी टíमनस(मुम्बई)-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

- 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05029 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05030 पुणे-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05053 छपरा-लखनऊ जं। विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा।

-05054 लखनऊ जं.-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 28 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।