वाराणसी (ब्यूरो)इन कर्मचारियों को उदय प्रताप कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में करीब साढ़े आठ हजार मतदानकर्मी ट्रेनिंग लेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण एक से छह फरवरी तक चलेगा। वहीं, सात फरवरी को माइक्रो ऑब्जर्वर और आठ फरवरी को मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण स्थल पर सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क, सैनिटाइजर जैसे जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

शिकायतें आईं, हटवाए पोस्टर
विकास भवन स्थित इलेक्शन कंट्रोल रूम में गुरुवार को मतदाता पहचान पत्र और सूची से जुड़ी शिकायतें आती रहीं। यहां तैनात कर्मचारी इन समस्याओं का समाधान कराने में जुटे रहे। गुरुवार को शहर उत्तरी विधानसभा में एक पार्टी का पोस्टर लगे होने की दो शिकायतें मिलीं। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीमों ने पोस्टरों को हटवा दिया।
कर्मचारियों का कहना है कि अभी वोटर लिस्ट से जुड़ी शिकायतें ज्यादा आ रही है। साथ ही लोग फोन पर मतदान, वोटर आईडी से जुड़ी जानकारी भी ले रहे हैं। समस्याओं को निस्तारित करने के बाद शिकायतकर्ता को उसका फीडबैक भी दिया जाता है।