वाराणसी (ब्यूरो)यूपी विधानसभा चुनाव वेब सीरीज की तरह धीरे-धीरे क्लाइमेक्स की ओर बढ़ रहा हैइसका ट्रेलर दिखाया था भारतीय चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को चुनाव की घोषणा के साथइसके बाद पश्चिमांचल में नामांकन के साथ कलाकारों से परिचय होना शुरू हुआब्रज में आते-आते पक्ष-विपक्ष में तीखे बोल शुरू हुए तो बुंदेलखंड में किसी का किला ढहता नजर आयाअवध की पारी भी बुधवार को समाप्त हो गई और अब वेब सीरीज पूर्वांचल की ओर बढ़ चली है, जहां इसका क्लाइमेक्स नजर आएगा। 7 सात मार्च को वोटिंग के साथ क्लाइमेक्स हाई लेवल पर पहुंच जाएगा, जिसका 10 मार्च को प्रत्याशियों की हार-जीत के साथ समापन होगा और प्रदेश में बनने वाली नई सरकार की तस्वीर साफ होगीहालांकि इसके बीच में पीएम नरेंद्र मोदी का मैजिक, अखिलेश यादव की नई हवा, मायावती का मायाजाल और प्रियंका गांधी का रोड शो सबकुछ नजर आएगाअनुप्रिया पटेल व ओमप्रकाश राजभर का चुनावी आक्रमण भी यहीं होगा.

बनारस की तीन सीट बनी सबसे हॉट

चुनावी वेब सीरीज के आखिरी एपिसोड में बनारस की सभी आठ सीट का चुनावी संघर्ष दिखेगावैसे तो यहां की हर सीट हॉट है, लेकिन सबसे हॉट दक्षिणी, शिवपुर व रोहनियां है

दक्षिणी सीट के लिए गरजेंगे दिग्गज

पिछले तीन दशक से दक्षिणी सीट भाजपा के पास है। 2017 में यह सीट सबसे चर्चित रहीयहां से भाजपा के नौ बार के विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी का टिकट काट कर डॉनीलकंठ तिवारी को दिया गया थापूर्व सांसद राजेश मिश्रा कांग्रेस से चुनावी मैदान में थेवाराणसी में तीन दिन रुककर पीएम मोदी ने रोड शो कियापहली बार में ही विधायक चुने गए डॉनीलकंठ तिवारी को राज्यमंत्री भी बनाया गयाभाजपा ने एक बार फिर नीलकंठ तिवारी को प्रत्याशी बनाया हैसपा ने भी ब्राह्मण चेहरा के रूप में महामृत्युंजय मंदिर के महंत कामेश्वर नाथ दीक्षित को मैदान में उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया हैकांग्रेस से मुदिता कपूर, बसपा से दिनेश कसौधन, आप से अजीत सिंह के साथ कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैतीन मार्च को क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ रोड शो रखा हैवहीं भाजपा की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं की जनसभा भी प्रस्तावित है.

शिवपुर में राज के लिए भर रहे दम

दक्षिणी के साथ शिवपुर भी हॉट सीट बन चुकी हैलखनऊ में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने खुद यहां से चुनाव लडऩे का संकेत दिया था, लेकिन बनारस में आकर उन्होंने बेटे अरविंद राजभर को चुनावी मैदान में उतार दिया, जो सुभासपा-सपा के संयुक्त प्रत्याशी हैंभाजपा ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को फिर मैदान में उतारा हैदो दिग्गज राजभर जाति के नेताओं के आने से चुनाव रोचक हो गया हैहालांकि इन दोनों के अलावा कांग्रेस से गिरीश पांडेय, बसपा से रवि मौर्य भी मैदान में हैं

रोहनियां से राजनीति में की थी एंट्री

बनारस की रोहनियां सीट भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैयहां से 2012 में अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पहली बार में जीत दर्ज कर राजनीति में जबर्दस्त एंट्री की थी। 2014 में अनुप्रिया मिर्जापुर से सांसद चुन ली गयी, लेकिन रोहनियां उपचुनाव में उनकी माता कृष्णा पटेल हार गयी थीइसके बाद मां-बेटी में विवाद होने के कारण 2017 में यह सीट भाजपा के खाते में चली गयी थीइस बार अनुप्रिया की जिद के आगे रोहनियां सीट भाजपा ने अपना दल एस को दे दीअनुप्रिया ने डासुनील को अपना दल (एस) का उम्मीदवार बनाया हैकांग्रेस से राजेश्वर प्रसाद सिंह, बसपा से अरुण पटेल, अपना दल कमेरावादी-सपासे अभय पटेल, आप से पल्लवी वर्मा के अलावा कई प्रत्याशी मैदान में हैं.