वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के शिकायत केन्द्र 1912 पर ऐसे एक-दो नहीं, डेली दर्जनों लोग पावर ट्रिपिंग, अघोषित कटौती और लेट नाइट पावर कट होने की कंप्लेन कर रहे हैंकुल मिलाकर पिछले एक माह में यहां करीब 300 से ज्यादा कंज्यूमर ने सिर्फ ट्रिपिंग की समस्या की शिकायत दर्ज कराई है.

केस-1

महमूरगंज निवासी संजय अग्रवाल ने दो दिन पहले बिजली विभाग में कॉल कर शिकायत की थी कि उनके एरिया में इधर कुछ दिनों से फिर से बिजली कटौती की परेशानी बढ़ गई हैदिनभर में चार से पांच बार 10 से 20 मिनट के लिए बत्ती गुल हो जाती है

केस-2

सोनारपुरा निवासी संदीप मोदनवाल ने 1912 पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज कराई कि उनके एरिया में सुबह और रात के समय बिजली कटौती ज्यादा हो रही हैयही रात 11 से 12 के बीच में भी बत्ती गुल हो रही हैऐसा पिछले एक माह से हो रहा है

ये तो सिर्फ दो शिकायतें हैंइसके अलावा 200 से ज्यादा लोगों ने दो से तीन घंटे की बिजली कटौती होने की शिकायत की हैअकथा बेनीपुर में गुरुवार की दोपहर करीब दो घंटे तक बत्ती गुल रही, जिससे लोग काफी परेशान हुएऐसा तब है, जब अभी गर्मी शुरू भी नहंी हुई है

ट्रिपिंग की प्रॉब्लम

शहर के कई इलाकों में दिनभर में 4 से 5 बार लाइन ट्रिप कर रही हैएक तरफ जहां कुछ सबस्टेशन से मेंटेनेंस वर्क और केबल वायर लगाने को लेकर कुछ घंटों घोषित कटौती की जा रही हैवहीं, शहर के कई क्षेत्रों में सुबह 9 से 10 बजे के बीच में कहीं 20 मिनट तो कहीं आधे घंटे की अघोषित कटौती की जा रही हैलक्सा, गोदौलिया, सिद्धगिरीबाग, कमच्छा, भेलूपुर, सोनारपुरा, सोनिया, रेवणी तालाब, अस्सी, महमूरगंज, मंडुआडीह, चितईपुर, कंदवा, अमरा, नदेसर, चौकाघाट, पहडिय़ा, पांडेयपुर, आशापुर, चौकाघाट, नदेसर, चेतगंज आदि एरिया में पिछले दो सप्ताह से लोग वक्त बेवक्त पॉवर कट से परेशान हैैं

यहां ज्यादा प्रॉब्लम

सिटी में तो कुछ एरिया में तो स्थिति ठीक है, लेकिन शहर के आसपास व ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति दयनीय हैबनारस के सभी आठ ब्लॉक काशी विद्यापीठ, हरहुआ, पिंडरा, बड़ागांव, अराजीलाइन, चोलापुर, सेवापुरी और चिरईगांव में भीषण कटौती हो रही है

दावा: गर्मी से पहले मिलेगी राहत

अफसरों का दावा है, गर्मी से पहले कंज्यूमर्स को राहत मिलेगीपुरानी काशी और अन्य क्षेत्र को आईपीडीएस वर्क के तहत अंडरग्राउड केबलिंग से तार मुक्त किया गयाबनारस में 150 करोड़ से बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने की योजना हैइस काम के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी हैजिन इलाकों में लाइन लॉस है, वहां पहले काम शुरू कर वहां आम्र्ड और एबीसी केबल लगाए जा रहे हैंशहर के लिए करीब 450 करोड़ की एक अलग योजना है, जोकि चल रही हैइस साल इस योजना पर काम पूरा कराया जाएगाअगले तीन से चार महीने में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे

एक नजर में इलेक्ट्रिफिकेशन

सर्किल ----- डिवीजन --- सबस्टेशन -- कंज्यूमर ----- रोजाना बिजली खपत

फस्र्ट ------ 4 -------24 ---- 1.75 लाख --- 250 मेगावॉट

सेकेंड ----- 4-------- 21 ---- 1.25 लाख ---- 150 मेगावॉट

रूरल----- 3 -------- 32 ------ 2 लाख ---- 350 मेगावॉट

हेल्पलाइन नंबर

-1912

-9450963543

-9450963568

आम तौर पर गर्मी में दोगुनी बिजली खपत हो जाती हैलाइनलॉस कम करने ट्रिपिंग की समस्या दूर करने और बिजली चोरी रोकने के लिए आर्मर्ड और एबीसी केबल लगाने का काम किया जा रहा हैगर्मी आने से पहले यह काम पूरा करा लिया जाएगामेंटेनेंस वर्क और विकास कार्य के चलते अलग-अलग एरिया में शटडाउन लिया जाता हैबगैर इसके काम तो नहीं हो पाएगा

एपी शुक्ला, चीफ इंजीनियर, पीवीवीएनएल