वाराणसी (ब्यूरो)जहां बिजली विभाग लाइनलास को कंट्रोल करने एवं बिजली चोरी को रोकने के लिए हर रोज एक नया प्रयास कर रहा है, वहीं बिजली चोर नित नए कारनामे के द्वारा बिजली चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैंपिछले दिनों बिजली विभाग के एक्सईएन एवं एसडीओ लेवल की टीम विजिलेंस के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकली तो एक साथ लगभग सौ से ज्यादा घरों की डोर टू डोर चेकिंग कीइस दौरान जब विभाग के अधिकारियों ने पाया कि स्मार्ट मीटर में भी सेंध लग गया हैयह देख उनके हाथ-पांव फूल गए.

मीटर को बाइपास कर चोरी को अंजाम

शहर के शातिर बिजली चोर घरेलू मीटर के बाद अब स्मार्ट मीटर में भी सेंध लगा करके चोरी करना शुरू कर दिये हैंविभाग के अधिकारियों को गोपनीय तरीके से सूचना मिली कि सर्किल सेकेंड के छठवें डिवीजन के आशापुर व पहडिय़ा में चोर मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे हैंविभाग के अधिकारियों ने टीम का गठन करते हुए जब जांच की तो एक साथ 6 चोर पकड़े गए, जो स्मार्ट मीटर से बिजली की चोरी कर रहे थे.

वायर क्रैक एवं चिप को बदल करके किया चोरी

अभियान के दौरान अधिकारियों ने देखा की बिजली चोरों ने मीटर के वायर को ही क्रैक करके बिजली चोरी करनी शुरू कर दी है, जिससे मीटर रीडिंग नहीं कर पाता था और ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता जा रहा थाएक केस में अधिकारियों ने देखा कि कंज्यूमर ने बड़ी ही चालाकी से मीटर के चिप को बदल दिया और अपने घर में धुंआधार 5 से 6 एसी चला रहा हैइसके बावजूद भी उसके मीटर की रीडिंग आगे नहीं बढ़ रही है.

विभाग ने लिया एक्शन

अभियान के दौरान पाए गए सभी बिजली चोरों के ऊपर बिजली विभाग ने सख्त एक्शन लिया हैइसमें प्रति एक किलोवाट पर एक लाख जुर्माने के हिसाब से सभी चोरों के ऊपर उनके स्वीकृत भार के हिसाब से जुर्माना लगाया गयाइसके बाद तत्काल रूप से सभी चोरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई.

लाइनलास बना सबसे बड़ी चुनौती

विभाग ने अपने सभी ट्रांसफार्मर पर लाइनलास डिटेक्टर लगा रखा हैविभाग के ट्रांसफार्मर जैसे ही स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली कंज्यूम करना शुरू कर देते हैं, वैसे ही विभाग के लिए चिंता का कारण बन जाते हैंइसमें विभाग के अधिकारियों की टीम आला अधिकारियों को सूचित करते हुए तुरंत उस एरिया के सघन जांच में लगते हुए लाइनलास का पता लगाना शुरू कर देती है.

सभी मीटर चोरों के ऊपर कार्रवाई की जा रही हैस्वीकृत भार के हिसाब से उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगाथाना लालपुर में भी शिकायत दर्ज करा दी गई है.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय