वाराणसी (ब्यूरो)आप बनारस में रहते हैं या बाहरपहले कभी यहां आए होंगे तो आपके लिए यह खबर चौंकाने वाली होगी। 7 जुलाई से पीएम का संसदीय क्षेत्र बनारस काफी बदला-बदला दिखेगाकैंट रेलवे स्टेशन से बाहर आते ही एक ऐसा नजारा आपके सामने होगा, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली-खुली रह जाएगीआई लव वाराणसी के साथ दो किमी एरिया में पूरा बनारस आपके सामने दिखेगा, जिसमें काशी की संस्कृति, कला, गंगा घाट, गंगा आरती, देवी-देवता, संत-महात्मा, विभूतियां, रोपवे के साथ नये बनारस की तस्वीर होगीएक ऐसा बाजार होगा, जो दिन में बंद रहेगा, लेकिन रात में पूरी तरह से गुलजार होगाइस नाइट बाजार में बनारसी खान-पान का स्वाद और हर जरूरी सामान भी मिलेगासुगम यातायात के लिए ई-रिक्शा ऑटो, कार, बाइक से लेकर रोडवेज बस भी उपलब्ध होंगेआपकी सहायता के लिए पुलिस भी मौजूद रहेगी.

विकास-रोजगार के नए कीर्तिमान

वाराणसी में विकास और रोजगार के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैंप्रदेश सरकार काशी में बेकार पड़ी जगहों को उपयोग में लाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही हैइसकी बानगी चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे दिख जाएगीयहां की अनुपयोगी जगहों को सजा-सवार कर सुविधा युक्त कर उपयोगी बना दी हैअब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में नाइट बाजार सजेगा.

10 करोड़ रुपये से बाजार विकसित

लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में 10 करोड़ रुपये से बाजार विकसित किया गया है, जिसका लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई को करेंगेवाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको काशी शहर का अहसास होने लगेगादीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखने लगी हैआई लव वाराणसी स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट, फाउंटेन, पाथ-वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान किया गया है

फूड कोर्ट, ओपन कैफे भी होंगे

इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें, फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि होंगे, जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों के जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगासड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित किए गए हैंसुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन, पेयजल की सुविधा, पर्यटकों के लिए इंफॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं होंगी.

ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम

कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन होने से यातायात का दबाव अधिक रहता हैइसलिए ट्रैफिक के सुगम संचालन व प्रबंधन के लिए निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनाई गई हैइसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज, मीडियन यू-टर्न, पिक-अप और ड्रॉपिंग के लिए निर्धारित स्थान, ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट आदि सुविधाएं भी होंगी.

अब बदलाव ही बनारस की नीयत बन चुकी हैसरकार की मदद से हर दिन विकास की नई इबारत खड़ी हो रही है, जिसमें एक नाइट बाजार भी हैयहां बनारसी व्यंजन के साथ जरूरत के हर सामान मिलेगाकरीब दो किमी एरिया में बनारस की पूरी झलक दिखेगीसात जुलाई को पीएम मोदी के हाथों से लोकार्पित होने के बाद यह बाजार खुल जाएगा

डॉडी वासुदेवन, सीजीएम, स्मार्ट सिटी