वाराणसी (ब्यूरो)एमएसएमई सेक्टर में 70 से ज्यादा ऑटोमेटिक प्लांट एवं 200 से ज्यादा सेमी ऑटोमेटिक प्लांट बनारस में चल रहे हैंइनसे लगभग 50 हजार परिवारों का भरण पोषण होता हैलेकिन वर्तमान समय में कारुगेटेड बॉक्स उद्योग अपने मुख्य कच्चे माल क्राफ्ट पेपर एवं डुप्लेक्स बोर्ड के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि से कराह रहा हैएक हफ्ते के अंदर कच्चे माल की कीमतों में 25 प्रतिशत के उछाल ने इस इंडस्ट्री को संकट में डाल दिया हैइस सेक्टर से जुड़े उद्यमियों ने मूल्य वापस करने के लिए पेपर मिलों को 15 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया हैइसके बाद पैकेजिंग उद्योग को बंद करने के लिए बाध्य होंगे.

कम नहीं हो रही समस्याएं

गवर्नमेंट की तमाम स्कीम के बावजूद भी इंडस्ट्रीज की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैंसिटी में पैकेजिंग इंडस्ट्री 250 के ऊपर हैइन दिनों इस इंडस्ट्री की हालत काफी खराब चल रही हैउद्यमियों के अनुसार कच्चे माल की बढ़ती कीमत इसके लिए जिम्मेदार हैउनका कहना है कि एक हफ्ते के अंदर कारूगेटेड बाक्स के कच्चे माल की कीमतों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पेपर मिलों ने कर दी है.

उद्योग की तोड़ी कमर

उत्तर प्रदेश कारुगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन वाराणसी के उपाध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि क्राफ्ट पेपर एवं डुप्लेक्स बोर्ड के मूल्यों में तेजी यूं तो विगत दो वर्षों से लगातार हो रही है, लेकिन इधर बीच एक हफ्ते में कच्चे माल के मूल्यों में 25 परसेंट से ज्यादा की जबरदस्त बढ़ोत्तरी ने इस उद्योग की कमर ही तोड़ दी है.

बंद होगी 70 परसेंट इंडस्ट्री

इस सेक्टर से जुड़े उद्यमियों का कहना है कि अगर दाम में कमी नहीं की गयी तो 70 परसेंट इंडस्ट्री बंदी के कगार पर पहुंच जाएंगेकच्चा माल के अलावा इसमें उपयोग होने वाले स्टार्च, गर्म पाउडर एवं जी आई स्टीचिंग वायर आदि के मूल्य भी अपने उच्चतम स्तर पर है.

250 इकाइयां

अध्यक्ष सादीक का कहना है कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की श्रेणी में आने वाला इस ईकोफ्रेंडली उद्योग की पूर्वांचल में लगभग 250 इकाइयां हैइन इकाइयों से प्रतिमाह 10000 टन से ज्यादा क्राफ्ट पेपर एवं लगभग 15000 टन डुप्लेक्स बोर्ड के उपयोग से गत्ता निर्माण किया जाता हैइन इकाइयों के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 50000 परिवारों का भरण पोषण कर प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के सपनों को साकार करने में जुटा है.

पेपर मिलों की मनमानी

एसोसिएशन के सचिव महिपाल गुप्ता कहना है कि पेपर मिलों की मनमानी एवं सरकार के गलत निर्णयों के कारण आज यह गत्ता उद्योग वेंटिलेटर पर आखिरी सांसे गिन रहा हैलगभग आधी से अधिक इकाइयां बंदी के कगार पर हैउद्योग के मालिक एवं कामगार दोनों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया हैसभी उद्यमियों ने पेपर मिलों को 15 फरवरी तक अल्टीमेटम दिया हैइसके बाद अगर दाम नहीं कम किया गया तो सभी उद्यमी इंडस्ट्री बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे

प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर पेपर उद्योग पर शीघ्र पालिसी बनाकर पेपर मिलों के कार्टेल पर नकेल कसे जिससे गत्ता उद्योग को बचाया जा सके.

मोसादिक, अध्यक्ष, उप्र कारूगेटेरू बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन

क्राफ्ट पेपर और डुप्लेक्स पेपर बोर्ड के मूल्यों को घटाया नहीं गया तो सभी उद्यमी इंडस्ट्री बंदकर हड़ताल करेंगेइस इंडस्ट्री पर संकट गहराता जा रहा है.

राजेश भाटिया, उपाध्यक्ष, उप्र कारूगेटेरू बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन

पेपर मिलों को 15 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया हैजब मन हो रहा तभी दाम बढ़ा दे रहे हैइससे कारोबार करना मुश्किल हो गया है.

महिपाल गुप्ता, सचिव, उप्र कारूगेटेरू बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन

पैकेजिंग उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैइस उद्योग पर संकट आने से सभी अन्य उद्योगों का उत्पादन प्रभावित होता हैपेपर मिलों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के दाम बढ़ा दिया गया.

राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष, उप्र कारूगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन