वाराणसी (ब्यूरो)धर्म, शिक्षा, चिकित्सा और अध्यात्म की नगरी काशी के नाम एक से बढ़कर एक उपलब्धियां जुड़ी हुई हैैंइन दिनों शारदीय नवरात्र की पावन बेला चल रही हैबनारस में नवरात्र को बहुत ही खास अंदाज में मनाए जाने के लिए जाना जाता हैशहर में मदनपुरा के पुरातन दुर्गाबाड़ी स्थान की बड़ी महत्ता और कई कहानियां जुड़ी हुई हैैंयहां 255 साल पुरानी मिट्टी की बनी मां दुर्गा की प्रतिमा को देख कर कम आश्चर्य नहीं होता हैयहां की देवी प्रतिमा को बनाने वाले कलाकार की कारीगरी कहिए या चमत्कारसन 1767 के आसपास स्थापित इस प्रतिमा का आज तक विसर्जन नहीं किया जा सका हैमदनपुरा के पुरातन दुर्गाबाड़ी में प्रति वर्ष पारंपरिक अंदाज में पूजा लगातार होती आ रही हैइस पुरातन प्रतिमा का नवरात्र पर विशेष पूजन भी किया जाता है.

दुर्गापूजा की रखी आधारशिला

काशी में दुर्गापूजा की शुरुआत कब हुईइसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं हैलेकिन बनारस में पहली बार 18वीं सदी के तीन या चार दशक में सन 1730 से 1740 के बीच में बंगाल के कुछ अमीर परिवारों का गृहस्थ के रूप में काशी आना शुरू हुआइसमें सबसे पहले चौखम्भा मुहल्ले के बंगाली ड्योढ़ी के मित्र परिवार के लोग आयेउन्होंने ही दुर्गापूजा की आधारशिला रखते हुआ प्रतिमा स्थापित कर पूजा व पंडाल की शुरुआत की.

बनारस में दूर्गापूजा की शुरुआत

समय के गुजरने के साथ ही डेढ़ दशक के अंदर ही कई दर्जन संपन्न बंगीय परिवार काशी की पवित्र धरती पर आएइसमें प्रमुखता से केदारघाट इलाके के दीवान इन्द्रनारायण बापुली का परिवार रहाइसी शहर के गरुणेश्वर मुहल्ला (मदनपुरा) में सन 1767 के आसपास मुखर्जी परिवार के सदस्यों को भी काशी आने का सौभाग्य प्राप्त हुआयहां पर पहले से ही बंगलावासियों की बहुलता थीइन्हीं में हुगली जिले के मदन मुखर्जी का परिवार रहाइसी परिवार नें बंगला संस्कृति की प्रतीक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा आरंभ किया

परंपरा आज तक बरकरार

बनारस में व्यापक तौर पर दुर्गापूजा की शुरुआत हो गईयहीं पर गरुणेश्वर महादेव मंदिर के बगल में पुरातन दुर्गाबाड़ी स्थित हैजहां पर मिट्टी की बनी मां दुर्गा की प्रतिमा विद्यमान हैसन 1767 के आसपास स्थापित इस प्रतिमा का आज तक विसर्जन नहीं किया गया हैपुरातन दुर्गाबाड़ी में यह पूजा बरसों से लगातार होती चली आ रही हैतब से लेकर आज तक प्रतिमा अपने मौलिक रूप में बरकरार है

मूल स्वरूप में है दुर्गा प्रतिमा

कहते हैं कि मूर्ति विसर्जन के पूर्व रात्रि में मुखर्जी परिवार को स्वप्न में यह आदेश मिला कि मुझे यहीं रहने दिया जाएपहले तो लोगोंं ने इस पर ध्यान नहीं दिया और विसर्जन की तैयारी हो गईलेकिन जब विसर्जन की बेला आई और लोग नम आंखों से विदाई के लिए लोग प्रतिमा को उठाने लगे तो वह टस से मस नहीं हुईकाफी प्रयास के बाद भी प्रतिमा अपने स्थान से नहीं हिलीतबसे यह प्रतिमा अपने स्थान पर उसी तरह से हैवैसे तो पूरे साल दुर्गा प्रतिमा की पूजा की जाती है लेकिन नवरात्र के दिनों में यहां पर विशेष पूजा होती है.

मिट्टी व पुआल की आलौकिक प्रतिमा

कच्ची मिट्टी व पुआल की बनी इस प्रतिमा का इतने सालों तक इसी तरह रहना भी वैज्ञानिकता से कम नहीं हैसन 1973 के आसपास दुर्गाबाड़ी और प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराया गया थाप्रतिमा का शस्त्र हर साल बदला जाता हैइस प्रतिमा की अलौकिक छटा देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यह इतनी प्राचीन भी हो सकती है.

मां के विर्सजन के दिन प्रतिमा को हटाया नहीं जा सकाउस दिन के बाद से आम दिनों में गुड़ और चने से पूजा होती हैपुराने स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हैषष्टी, सप्तमी, अष्टमी और नवमी को विशेष पूजा होती है.

देवाशीष दास, सचिव, बंगीय समाज वाराणसी