वाराणसी (ब्यूरो)फूलपुर के मानापुर गोलीकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया हैपिस्टल खरीद-फरोख्त के विवाद में फायङ्क्षरग हुई थीभागने के फेर में तेज बहादुर पटेल नामक युवक को गोली लगी थीअसलहा देने के एवज में सौरभ उर्फ किशन पटेल ने 15 हजार रुपये लिए थेशूटआउट के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया हैपुलिस गोली मारने वाले आकाश मौर्या समेत दो की तलाश में दबिश दे रही हैदरअसल, मानापुर के पास बीते एक अक्टूबर को दो युवकों को गोली मार दी गई थीगोली लगने से बड़ागांव के दल्लीपुर निवासी तेज बहादुर पटेल की मौत हो गई थीसौरभ उर्फ किशन पटेल का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा हैतेज बहादुर के पिता की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने मुकदमा कायम किया था.

दबिश दे रही थी पुलिस

एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने वारदात को उजागर करने के लिए सीओ ङ्क्षपडरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम को लगाया थापुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थीएसपी ने बताया कि बुधवार को बरही नेवादा, जौनपुर बार्डर के पास से वारदात में शामिल रिकेवीपुर, नेवढिया, जौनपुर निवासी निखिल यादव व धर्मपुर, रामपुर, जौनपुर निवासी ङ्क्षप्रस राय को गिरफ्तार कर लिया गयावारदात में इस्तेमाल पल्सर बाइक सहित दो तमंचा 12 बोर, दो कारतूस 12 बोर, 5600 रुपये और एक स्मार्टफोन दोनों के पास से बरामद हुआ.

दिए थे 15 हजार रुपये

पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपित आकाश ने पिस्टल खरीदने के लिए सौरभ को 15 हजार रुपये दिए थे, लेकिन वह असलहा देने में टालमटोल करने लगारुपये वापस मांगने पर आनाकानी कीइस पर आकाश ने उसे सबक सिखाने की ठानी और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सौरभ को गोली मारीहमलावरों ने बाइक लेकर भाग रहे सौरभ के साथी तेज बहादुर को भी पीछे से पीठ पर गोली मारीतेज बहादुर कुछ दूरी पर जाकर बाइक सहित गिर गयाउसकी मौत हो गईआरोपितों ने वारदात करने के लिए तीन दिन रेकी भी की थीकार्यवाहक थानाध्यक्ष फूलपुर अभिषेक राय ने बताया कि पुलिस आकाश व शाकुर अली की तलाश कर रही है.