- पुलिस नहीं हुई गंभीर तो हो सकता है हादसा

काशी में गंगा ने अब विकराल रूप लेना शुरूकर दिया है। इसके बावजूद श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालु खुद को गंगा स्नान से रोक नहीं पा रहे हैं। पुलिस की ओर से दशाश्वमेध घाट पर गंगा में रस्से की बैरिकेटिंग कराई गई है। इसके साथ ही जल पुलिस के सिपाही लोगों को लगातार लाउड हेलर से आगाह करते नजर आ रहे हैं। वहीं दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान को देखते हुए एनडीआरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी के जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी मोटरबोट लेकर गंगा और वरुणा के किनारे जहां भी लोग रह रहे हैं, वहां पेट्रोलिंग करते रहें। लंका थाने की पुलिस को सामने घाट क्षेत्र की गंगा किनारे की कॉलोनियों की स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।