वाराणसी (ब्यूरो)घूमने फिरने वालों के लिए बनारस की ठंड भी बेअसर हो रही हैतभी तो आठ डिग्री होने के बाद भी लोगों की कमी घाटों पर नहीं दिखीठंडे मौसम पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए बनारस के घाटों पर निकले और जमकर मस्ती कीसभी ने मौसम का आनंद उठाया और सेल्फी लेकर अपने संडे को खास बनायावहीं हजारों लोग दशाश्वमेध घाट पर आरती देखने के लिए भी पहुंचेतेज ठंड का मौसम भी घूमने फिरने वालों के लिए बेअसर साबित हुआबनारस के नमो घाट, अस्सी घाट, दशासमेध घाट समेत तमाम घाटों पर लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रही.

घाटों पर लगा मेला

रविवार को भी असंख्य लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया, जिसके कारण सुबह 4 बजे से ही लोगों का मेला तमाम घाटों पर लग गया थासुबह स्नान के बाद पूजा की गईवहीं संडे को खास बनाने के लिए घाटों पर घूमने निकले लोगों ने नाव पर बैठकर ठंड के मौसम का आंनद उठाया और अपने दोस्तों के साथ चाय पीकोहरे की चादर में छिपे काशी की खूबसूरती ठंड में चार गुना बढ़ गई हैतभी तो घाट किनारे घूमने वालों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही हैपरिवार के साथ लोगों ने अपनी पिकनिक एंजॉय की और खाने का लुफ्त उठाया.

नमो घाट पर खूब ली सेल्फी

नमो घाट पर संडे को खूब भीड़ थीसंडे की छुट्टïी के चलते लोग नमो घाट घूमने आएइस मौके पर लोगों में सेल्फी का खूब क्रेज देखने को मिलावहीं बच्चों के लिए घाट पर झूले की भी व्यवस्था थीजिसका बच्चों ने खूब आंनद लियाऐसे में बच्चे हो या बूढ़े किसी में ठंड का खौफ नहीं दिखाऔर घाटों में लोगों ने खूब मौज-मस्ती की.