-काशी विद्यापीठ में बीएड प्रवेश परीक्षा की संशोधित डेट जारी होने से असमंजस

-यूनिवर्सिटी 29 व 30 जुलाई की परीक्षा कर चुका है स्थगित

एक बार फिर राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा की डेट चेंज हो गयी है। अब यह परीक्षा छह अगस्त को होगी, जबकि पहले यह 30 जुलाई को होनी थी। इसे देखते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने 29 व 30 जुलाई को होने वाली अपनी स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा स्थगित कर दी थी। यही नहीं बीएड प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर दो दिन का अवकाश भी घोषित कर चुका है। अब फिर बीएड प्रवेश परीक्षा की डेट संशोधित होने से काशी विद्यापीठ में छह अगस्त को होने वाली परीक्षा पर ग्रहण लग गया है। इसके साथ ही छह अगस्त की परीक्षा स्थगित होना तय माना जा रहा है। फिलहाल विद्यापीठ ने इस संबंध में अभी डिसीजन नहीं लिया है।

तीन बार बदल गया डेट

राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में चल रही स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा में ब्रेक लगा रही है। परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 जुलाई को प्रस्तावित की थी। विद्यापीठ प्रशासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजी-पीजी का टाइम टेबल जारी किया था। वहीं संशोधित तिथि जारी होने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने शास्त्री व आचार्य की परीक्षा तीन अगस्त से कराने का निर्णय लिया है। उधर, यूपी कालेज व अग्रसेन पीजी कालेज ने भी 30 जुलाई की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस प्रकार राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि से विश्वविद्यालयों और कालेजों के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।