वाराणसी (ब्यूरो)महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध रखने वाले सैकड़ों महाविद्यालयों में एजुकेशन सत्र पहले से ही देरी से चल रहा हैकोविड से उबरने के बाद विवि प्रशासन ने सत्र की टाइमिंग को पटरी पर वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ीलेकिन, हाल ही में वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से दोबारा एग्जाम कैंसिल किए जाने से हजारों की तादात में स्टूडेंट को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यदि ऐसे ही वीआईपी मूवमेंट की वजह से एग्जाम कैंसिल होते रहेंगे तो लेट-लतीफ एजुकेशन सत्र कैसे पटरी पर लौटेगी?

सात को आ रहे हैैं पीएम मोदी

काशी विद्यापीठ में 6, 7 और 8 जुलाई को होने वाले कई एग्जाम को पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के चलते कैंसिल कर दिया गया हैइन परीक्षाओं की डेट क्रमश: 14, 16 और 18 जुलाई निर्धारित की गई हैइसकी बकायदा आफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी गई हैवहीं, एग्जाम के कैंसिल होने के विषय में जब आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने पीआरओ नवरत्न से जानकारी मांगी तो वह कोई और ही कारण बताने लगेफिलहाल, शहर में उच्चस्तरीय शैक्षिक संस्थान भी राजनीतिक गतिविधियों व मूवमेंट से अब दूर नहीं रह गए हैैं.

तैयारी पर पड़ता है असर

स्टूडेंट सतीश कुमार का कहना है कि जुलाई आ गई है और इवन सेमेस्टर का अभी एग्जाम ही चल रहा हैऐसे में नेताओं व मंत्रियों के आगमन का असर अब विवि के कैंपस में दिखने लगा हैविवि के अधिकारी अन्य परीक्षाओं का हवाला देकर एग्जाम कैंसिल कर देते हैैंइससे हमारी तैयारी और हौसला डाउन होता है.

कब सुधरेंगे हालात

काशी विद्यापीठ में यह पहली दफा नहीं हैविवि प्रशासन जब तब अपने सुविधा अनुसार परीक्षाओं को कैंसिल कर देता हैहालांकि, कई बार कारण वाजिब होते हैैं, लेकिन, हाल के दिनों में वीवीआईपी मूवमेंट का असर कैंपस पर भी देखने को मिल रहा है, यह किसी भी तरह से उचित नहीं है.

इन सब्जेक्ट के कैंसिल हुए एग्जाम

सब्जेक्ट स्टेटस

बीए आनर्स एम कॉमफस्र्ट - कैंसिल

बीए आनर्स एम कॉम.सेकेंड- कैंसिल

बीए एम कॉम.थर्ड ईयर - कैंसिल

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग - कैंसिल

एग्जाम के कैंसिल होने से कई प्रकार की दिक्कतें बढ़ जाती हैैंबेहतर होता कि विवि प्रशासन जारी तिथियों पर परीक्षा कराने की प्रतिबद्धता जताए, ताकि सैकड़ों स्टूडेंट को परेशान नहीं होना पड़े.

रविंद्र पटेल, छात्र नेता

अचानक से एग्जाम के पोस्टपोन की जानकारी मिलते ही तैयारी को कैरी करने का हौसला डाउन होता हैविवि को चाहिए कि बहुत जरूरी होने पर डेट चेंज किए जाए.

सीमा, स्टूडेंट

हाल के वर्षों में कई बार परीक्षाओं के डेट एक्सटेंड हुए हैैंपहले से लेट चल रहे सत्र को पटरी पर लाने में विवि प्रशासन आखिर कैसे कामयाब हो पाएगा.

रजत प्रताप सिंह, स्टूडेंट

हर शैक्षिक संस्था की अपनी साख और कमिटमेंट होता हैकाशी विद्यापीठ का इतिहास और प्रासंगिकता बहुआयामी हैलिहाजा, विवि के परीक्षा से जुड़े अधिकारी तय समय पर एग्जाम कराने की प्रतिबद्धता दिखाएं

अमित मौर्य, छात्र नेता

बीएचयू की तरह यहां भी एग्जाम अब समय पर होने चाहिएवीआईपी मूवमेंट आदि को कैंपस दूर रखना चाहिएशैक्षणिक सत्र के लेट-लताफ होने की वजह से लाखों स्टूडेंट व इनके पैरेंट्स को कई प्रकार की दिक्कतें होती हैैंइन अस्पेक्ट का भी विवि को ख्याल रखना चाहिए

गौरव, एलएलबी स्टूडेंट

महात्मा काशी विवि में बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर कुछ एग्जाम को कैंसिल किया गया हैइनमें से कइयों की डेट भी जारी कर दी गई हैैजल्द ही इन तिथियों पर एग्जाम करा लिया जाएगाविवि के एजुकेशन सत्र को सुधारने के लिए कोशिश जारी है.

नवरत्न सिंह, पीआरओ, काशी विद्यापीठ विवि