शिवपुर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को एक्सपायरी दवा देने का मामला सामने आया है। एक्सपायरी दवा मिलने के बाद व्यक्ति ने हंगामा किया। उसने इसकी शिकायत ट्वीटर पर पीएम और सीएम से की है।

भवानीपुर निवासी ज्ञानेंद्र प्रकाश मिश्र शनिवार को अपनी पत्नी को लेकर शिवपुर सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद दवाएं लिख दीं। उन्होंने अस्पताल के दवा वितरण केंद्र से कुछ दवाएं लीं और जो नहीं मिल सकीं उसे लेने बाहर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। वहां अस्पताल से मिली दवा भी देखी तो जानकारी हुई कि जो दर्द निवारक टैबलेट उन्हें दी गई है वह अप्रैल 2021 में एक्सपायर हो चुकी है। इसके बाद वह फिर अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। टीका केंद्र पर तैनात पुलिस के जवान पहुंचे और उन्हें किसी तरह शांत कराया। ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस मामले में जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि यह गंभीर मामला है इसकी जांच की जाएगी।