वाराणसी (ब्यूरो)प्रभु यीशु के आगमन का उल्लास चर्चों में छाया रहारंग-बिरंगी झालरों से सजे चर्चों में उत्सव की उमंग भी दिखीशनिवार देर रात प्रभु यीशु के जन्म के बाद रविवार रात तक प्रार्थना सभा का दौर जारी रहासुबह प्रार्थना के बाद कैरोल गीत गाए गएकेक खिलाकर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी रहाईसाई समाज के घरों में दावत भी चलती रहीदोपहर में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गईचर्च में भीड़ तो आई लेकिन मेले का मुख्य आकर्षण झूला, चरखी, चाट पकौड़ा समेत खान-पान की दुकानें पर भी खूब भीड़ उमड़ी.

घरों में भी सजा क्रिसमस ट्री

गिरजाघरों में प्रभु यीशु के आगमन का उल्लास छाया रहारंग-बिरंगी झालरों से सजे गिरजाघरों में उत्सव की उमंग भी दिखीतेलियाबाग स्थित सीएनआई चर्च, गोदौलिया स्थित सेंट थॉमस चर्च, छावनी स्थित लाल चर्च, सिगरा स्थित सेंट पॉल चर्च समेत शहर के सभी 44 गिरजाघरों की रौनक देखते बन रही थीघरों में लोगों ने क्रिसमस ट्री सजाया और यीशु का जन्म उत्सव धूम-धाम से मनायासेंट मेरिज महागिरजाघर में सुबह प्रार्थना के बाद कैरोल गीत गाए गएकेक खिलाकर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा.

दो बार हुई प्रार्थना

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर सोमवार की सुबह शहर के सभी गिरजाघरों में दो बार प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया थाईसाई समुदाय के सभी लोगों ने मिल कर प्रार्थना की और फिर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआलोगों ने अपनी मनोकामनाएं पर्ची में लिख कर प्रभु यीशु के चरणों में समर्पित कर दीईसाई समुदाय लोगों के साथ-साथ अन्य धर्म के लोगों में भी क्रिसमस को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला

रात तक सड़कों पर जाम

संडे के अगले दिन भी छुट्टïी होने के चलते चर्च पहुंचने के रास्तों के अलावा शहर के तमाम घूमने की जगहों पर भी खूब भीड़ उमड़ीक्रिसमस की छुट्टïी का लोगों ने खूब लुफ्त उठायाअस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, नमो घाट समेत शहर के होटल, रेस्टोरेंट, क्लबों में लोगों की भीड़ लगी रहीक्रिसमस के चलते बनारस के लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ाशहर के तमाम इलाकों में भीषण जाम लगा रहाजिसमें सिगरा, अस्सी घाट, चौकाघाट, कैंट, कैंटोनमेंट, लंका और शहर के अन्य विभिन्न मार्ग शामिल हैं.