- सात महीने बाद खुलने जा रहा है सिनेमाघर

- 50 परसेंट दर्शक ही एक साथ बैठ सकेंगे हॉल में

करीब सात महीने बाद बनारस के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थिएटर आज से खुलने जा रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए कोविड-19 मानकों का पालन करते हुए शर्त के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति दे दी गई है। सरकार ने मंगलवार को ही सिनेमा थिएटर व मल्टीप्लेक्स के संचालन के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए थे। मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा, थिएटर व मल्टीप्लेक्स को अपने निर्धारित क्षमता से अधिकतम 50 फीसदी तक दर्शकों के साथ खोले जाने की अनुमति है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन रखे जाने का निर्देश भी दिया गया है।

होगी नई व्यवस्था

वहीं, हर शो के बाद पूरे हॉल में सेनेटाइजेशन करना आवश्यक होगा। थिएटर में एंट्री के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। टिकट बुकिंग भी एक सीट छोड़कर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। जो सीटें बैठने के लिए निर्धारित ना हो उन्हें बुकिंग के दौरान ही चिह्नित किया जाना आवश्यक है। टिकट बुकिंग को लेकर भी ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग पर जोर दिया गया है। शो की समाप्ति पर एक साथ दर्शकों को नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बाहर निकाले जाने की व्यवस्था की जाएगी।

इस बात का रखें आप भी ध्यान

यदि आप कोई फिल्म देखने के लिए जाना चाहते हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पूरी रहे से फॉलों करें।

- मुंह पर मास्क लगाना बिल्कुल न भूलें

- साथ में सेनेटाइजेशन भी निश्चित ही ले जाइये

- भीड़ से बचें, फैमिली को भी बचाएं

- हो सके तो ऑनलाइन ही टिकट बुक करें

- फिल्म खत्म होने के बाद भीड़ के साथ बाहर न निकलें

- हॉल में एक सीट छोड़कर ही बैठें