- रामनगर स्थित पशु आहार फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जल गए पैकिंग बैग्स

- एक अन्य घटना में कंछवा स्थित गांव में जला ट्रांसफॉर्मर, कई घर अंधेरे में

VARANASI:

रामनगर इंडस्ट्रीयल स्टेट (फेज एक) स्थित पशु आहार फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग के चलते फैक्ट्री में रखे पांच लाख रुपये कीमत के तीन सौ पीपी बैग जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने फैक्ट्री के एक हिस्से में आग की लपटें देखकर पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। इस बीच कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक नरेश कुमार सिंह को फोन से आग लगने की सूचना दी। उधर फैक्ट्री में मौजूद पानी खत्म होने पर बगल की फैक्ट्री से पाइप के जरिए पानी से आग बुझाने का काम चलता रहा। हालांकि, फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा। लेकिन कर्मचारी तब तक आग पर काबू पा चुके थे। फैक्ट्री मालिक के अनुसार पशु आहार आग की चपेट में आने से बच गया। जबकि उसे जिस बैग में भरा जाना था वह जलकर राख हो गये।

--------------------

धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफॉर्मर

वहीं कछवां रोड स्थित छतेरी गांव में लगा एक सौ केवी का ट्रांसफॉर्मर अचानक जल उठा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत लाइन कटवाने के बाद बालू-मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। ट्रांसफॉर्मर फुंकने से छतेरी बाजार समेत तीन दर्जन से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है।