- जान से मारने के लिए पेट्रोल छिड़ककर लगा दिया था आग

चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना में 14 अक्टूबर की रात 2 बजे पाही पर सो रहे राजेन्द्र यादव (62 वर्ष) के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर मार डालने का प्रयास किया गया था। जिसका मंडुवाडीह के पास निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार सुबह राजेंद्र ने दम तोड़ दिया।

हत्या का बन गया मुकदमा

चौबेपुर के छितौना में पांच दिन पहले किसान राजेंद्र मड़ई से बाहर सोया था। इसी बीच कुछ लोगों ने आग लगाने के बाद फरार हो गये। आग की जलन से किसान चिल्लाते हुए चारपाई से उठकर कुछ दूर जाकर गिर गया। कुछ दूर पर सोई उनकी पत्नी शांति देवी आवाज सुनकर मौके पहुंची तो पति को आग का गोला बना देख शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के पहुंचे लोगों ने किसान को तत्काल आशापुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां हालत खराब होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि ट्रामा सेंटर से जवाब मिलने पर मंडुवाडीह के पास एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। किसान की चार बेटियां व एक बेटा है। पीडि़त के पुत्र इन्द्रजीत यादव की तहरीर पर पड़ोसी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में दो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था, अब यह मुकदमा हत्या का हो गया।