वाराणसी (ब्यूरो)सिगरा स्थित अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में भीषण आग की आंच अब शहर की रिहायशी बहुमंजिला इमारतों तक पहुंच गई हैइसमें आग से बचाव के इंतजामों की जांच होगीअग्निशमन विभाग 11 अप्रैल से शुरू अभियान शुरू करेगाइसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से 174 बिङ्क्षल्डगों की सूची सौंपी गई हैदेखा जाएगा कि इनमें आग से बचाव के इंतजाम हैं या नहीं, अगर हैं तो काम करते हैं या नहीं, इसकी जांच की जाएगीसाथ ही यह भी चेक किया जाएगा कि किसी आपात स्थित में बिङ्क्षल्डग परिसर में भारी-भरकम हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लाने में कोई बाधा तो नहीं आ रही है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष ङ्क्षसह के अनुसार अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में आग की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन गंभीर हो गया हैकोशिश है कि ऐसी घटना किसी और रिहायशी इमारत में ना होइसके लिए शहर की बहुमंजिला इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच जरूरी हैप्राधिकरण की ओर से सौंपी गई 174 बहुमंजिला इमारतों की सूची में वर्ष 1984 से अब तक बनीं इमारतों की जानकारी हैजांच के दौरान बिङ्क्षल्डग में मौजूद कर्मचारियों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

निवासियों ने सीएम से लगाई गुहार

आग की विभीषिका झेलने वाले काशी विद्यापीठ रोड स्थित अपार्टमेंट अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर के निवासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई हैट््िवटर के जरिए उन्हें एक ज्ञापन दिया है जिसे प्रधानमंत्री के साथ भी शेयर किया हैइसमें आग से लडऩे में नाकाम अपार्टमेंट की नाकाफी व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाते हुए जान-माल की सुरक्षा समेत अन्य मांगें की गईं हैंअपार्टमेंट निवाासियों ने ज्ञापन में लिखा है कि आग लगने की वजह से लोगों की मेहनत की कमाई जलकर राख हो गईआग से लडऩे के इंतजाम मानक के अनुसार न होने से लोगों की जिदंगी खतरे में पड़ गई.

ये उठाए सवाल

अपार्टमेंट के किसी ब्लाक में आपातकाल के दौरान बाहर निकलने की व्यवस्था नहीं है

-कोई फायर अलार्म और फायर एंग्सीग्यूटर नहीं है

-आने-जाने का सिर्फ एक रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को आने में दिक्कत हुई

यह उठी मांग

फ्लैट संख्या 401 के राकेश गुप्ता को क्षतिपूर्ति के तौर पर एक करोड़ रुपये और उनके फ्लैट को पहले जैसा बनाया जाए.

-प्रशिक्षित गार्ड को तैनात करने, आग से बचाव के लिए अलग निकासद्वार हो, सभी ब्लाक को आपस में जोड़ा जाए

- बिल्डर की ओर से कराए जा रहे अन्य कामों को तत्काल रोकने, आने-जाने के रास्ते अलग करने और रिहायशी अपार्टमेंट में व्यावसायिक गतिविधि बंद हो.

ग्रुप हाउङ्क्षसग में मानकों की जांच करेगा वीडीए

अपार्टमेंट में लगी आग ने विकास प्राधिकरण की ङ्क्षचता बढ़ा दी हैऐसी घटनाओं में प्राधिकरण की अनदेखी की ओर कोई उंगली न उठे, उससे पहले ही मानकों के अनुरूप निर्माण को परखने की योजना बनाई गई हैइसके लिए वीडीए ग्रुप हाउङ्क्षसग के लिए जारी नक्शा के सापेक्ष मानकों की जांच करने जा रही हैउपाध्यक्ष ईशा दुहन के आदेश पर जांच के लिए जोनल अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई हैसात दिन में जांच रिपोर्ट देने का आदेश हुआ है

यह ग्रुप हाउङ्क्षसग से जुड़े बिल्डरों के लिए मोहलत भी हैउपाध्यक्ष का सख्त संदेश है कि इस दरम्यान जिन लोगों ने नक्शा से इतर कुछ भी निर्माण कराया है वह स्वयं तोड़ लें वरना, उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में आपके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगीईशा दुहन ने कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब से ही पीएसी की मांग जिला प्रशासन से कर दी हैवीडीए की ओर से सर्वप्रथम 1984 में मानचित्र स्वीकृत किया गया थाअब तक समूह आवास मानचित्र कुल 174 स्वीकृत किए गए हैंइसमें सर्वाधिक नगवा वार्ड में 41, शिवपुर में 27, दशाश्वमेध में 26 व आदपुर में एक ग्रुप हाउङ्क्षसग का मानचित्र स्वीकृत है.