वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी हैवाराणसी में एक जून वोटिंग होनी हैवाराणसी लोकसभा क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी बनने से वीवीआईपी सीट हो गई हैइसके साथ ही वाराणसी जिले के दो विधानसभा चंदौली लोकसभा और एक विधानसभा मछलीशहर लोकसभा में पड़ते हैंइन तीनों लोकसभा क्षेत्रों को जोड़कर इस बार जिले में 52134 वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार वोटिंग करेंगेइनकी ये संख्या बताती है कि इस बार ये वोटर्स जिस तरफ भी झुक जाएंगे, उसके लिए निर्णायक साबित होंगे.

तीस लाख से अधिक वोटर्स

जिले में लोकसभा चुनाव में कुल वोटर्स की संख्या 3078427 हैइसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1662322 है तो महिला वोटर्स की संख्या 1415931 हैकुल वोटर्स में से 1962699 वोटर्स वाराणसी लोकसभा क्षेत्र, 743385 वोटर्स चंदौली लोकसभा और 372343 वोटर्स मछलीशहर में लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग करेंगे

52134 युवा वोटर्स

इस बार के लोकसभा चुनाव में 52134 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोटिंग करेंगेइनमें से 31502 वोटर्स वाराणसी लोकसभा, 14486 वोटर्स चंदौली लोकसभा तो 6146 वोटर्स मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग करेंगेचुनाव में इनकी अच्छी-खासी संख्या ये बताने के लिए काफी है कि इस बार ये नए वोटर्स ही निर्णायक साबित होंगे.

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के नए मतदाता

विधानसभा वोटर्स

रोहनिया 7424

वाराणसी उत्तरी 6207

वाराणसी दक्षिणी 3923

वाराणसी कैंट 6901

सेवापुरी 7047

टोटल वोटर्स 31502

चंदौली लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के नए मतदाता

विधानसभा वोटर्स

अजगरा 7100

शिवपुर 7386

टोटल वोटर्स 14486

मछलीशर लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 साल के नए मतदाता

विधानसभा वोटर्स

पिंडरा 6146

काफी इंतजार के बाद पहली बार वोट देने का मौका मिल रहा हैइसे यूं ही जाया नहीं करेंगेवोट देने से पहले राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही लोकल का भी ध्यान रखेंगेऐसे प्रत्याशी को भी हमारा वोट नहीं मिलेगा जो चुनाव के बाद क्षेत्र में नजर ही नहीं आया हो.

अर्पिता कुमारी

पहली बार वोटिंग को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैहालांकि अब जब सबकुछ ऑनलाइन है तो वोटिंग क्यों नहींयकीन मानिए यदि ऑनलाइन का ऑप्शन हो तो यूथ वोटर्स का वोटिंग पर्सेंट 100 के आसपास रहेगासरकार को अब इस ओर ध्यान देना चाहिए.

शफक हसनैन

वूमेन सेफ्टी के लिए जो भी कानून हैं, वे पर्याप्त नहीं हैंइनमें सुधार और सख्ती की जरूरत हैइस समय महिला सुरक्षा के आयाम बदल रहे हैंइसलिए जब पहली बार वोटिंग का मौका मिला है तो वोट उसी को जाएगा जो अब वुमेन सेफ्टी को लेकर गंभीर होगा.

श्रेयशी उपाध्याय

इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट दूंगामेरे कई दोस्त भी पहली बार वोट डालेंगेइसे बेहद उत्साहित हूंहमारे देश में चुनाव एक त्योहार की तरह होता हैमुझे लगता है कि इसमें सभी को पार्टिसिपेट करना चाहिएसही प्रत्याशी का ही चुनाव करेंगे.

आदित्य कुमार

लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करूंगामैं ही नहीं मेरी पूरी फ्रेंडलिस्ट इस बार वोटिंग करने जा रही हैहम सभी मिलकर इस पर चर्चा भी करते हैं कि वोट किसे देना है, हालांकि अभी डिसिजन फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन हमारा वोट जहां भी जाएगा एक साथ जाएगा.

कृष्णा गुप्ता