वाराणसी (ब्यूरो)औराई के नरथुआ गांव में रविवार रात दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से मची तबाही ने सोमवार देर रात तक पांच लोगों की जान ले ली थीचार पीडि़तों ने रविवार देर रात ही दम तोड़ दिया थासोमवार की भोर में पांचवीं मौत 48 वर्षीय आरती चौबे की हुईअब भी विभिन्न अस्पतालों में 68 लोगों का उपचार चल रहा हैइसमें वाराणसी के बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल, ट्रामा सेंटर, कबीरचौरा व दीनदयाल अस्पताल में 40 लोगों का इलाज चल रहा हैरविवार की रात हादसे में झुलसे 12 वर्षीय अंकुश, 10 वर्ष के नवीन, 48 वर्षीय आरती चौबे, आठ वर्षीय हर्षवर्धन की मौत हो गई थी.

प्रयागराज में भर्ती पीडि़त

चार पीडि़त प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती हैंतीन की स्थिति में सुधार है, लेकिन आठ वर्षीय रुद्र की हालत गंभीर है। 15 लोगों का भदोही में उपचार हो रहाहादसा रविवार रात एकता क्लब के पंडाल में हुआ थायह पंडाल बिना अनुमति सजाया गया था

हैलोजन से लगी आग

अग्निकांड के बाद एकता क्लब के अध्यक्ष प्रदीप उर्फ बच्चा यादव सहित समिति के सदस्यों के खिलाफ औराई थाने में गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैमामले की जांच के लिए गठित एसआइटी ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हैलोजन की गर्मी से पंडाल के पर्दे के जलने को कारण बताया है.

पीडि़तों से मिले मंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए अफसरों को पीडि़तों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैंउनके निर्देश पर प्रतिनिधि के रूप में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सभी अस्पतालों में भर्ती पीडि़तों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना.

कार्रवाई की दें रिपोर्ट: डीएम

भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि सभी एसडीएम व थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों का भ्रमण कर रिपोर्ट देंजिनके पास अनुमति नहीं और पंडाल लगा लिए, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई यह भी स्पष्ट करेंऐसी घटना की पुनरावृ़त्ति न हो इसके लिए हर अधिकारी को लगातार भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं.

लगाई गई 51 एंबुलेंस

औराई के नरथुआं में पूजा पंडाल में लगी आग से झुलसे 73 लोगों को 51 एंबुलेंस से बीएचयू वाराणसी व स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज पहुंचाया गयाएंबुलेंस जिला प्रभारी अभिजीत सिंह ने बताया कि 20 एंबुलेंस 102 21 एंबुलेंस 108 के अलावा मीरजापुर से 10 एंबुलेंस मंगाकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गयाघटना की जानकारी होते ही सभी एंबुलेंसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया थाअधिकारियों के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई, महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर व घटना स्थल पर एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई.

अध्यक्ष व सदस्यों पर मुकदमा दर्ज

भदोही: औराई के नरथुआ दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण अग्निकांड के मामले में अध्यक्ष प्रदीप उर्फ बच्चा यादव सहित समिति के अन्य सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैपांच आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैआरोप है कि आयोजन समिति की ओर से पंडाल में आग से बचने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थीसाथ जिले में प्रभावी धारा-144 का उल्लंघन किया गया.

हवा ने बढ़ा दी आग

नरथुआ स्थित एकता क्लब दुर्गा पू गया थाश्रद्धालुओं को निकजा समिति की ओर से पूजा पंडाल में मां आदि शक्ति की प्रतिमा स्थापित की गई थीरविवार को रात 8.30 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गईहवा के झोंके से आग ने विकराल रूप धारण कर लियापंडाल के पीछे तालाब होने के कारण पुरुष तो किसी तरह निकल गए लेकिन महिला और बच्चे आग के बीच घिर गए। 73 भक्त गंभीर रूप से झुलस गएइलाज के दौरान तीन मासूम और दो महिला की मौत हो गई.

पांच हिरासत में लिए गए

आयोजन समिति की लापरवाही से हुई घटना में पुलिस ने अध्यक्ष सहित समिति के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैइस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैपुलिस की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आयोजन समिति द्वारा आग से बचने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थीउसके लापरवाही से पांच लोगों की मौत हो गई.