वाराणसी (ब्यूरो)होली उत्सव के नाम पर डाफी स्थित गुरु कृपा लान में रविवार को आयोजित 'रंग लीलाÓ कार्यक्रम में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ीपांच हजार से ज्यादा युवक-युवतियों ने होली की हुड़दंग शुरू की तो आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से परेशान हो उठेपुलिस पहुंची तो लान में क्षमता से ज्यादा भीड़ देख कार्यक्रम को बंद करवा दियालान मालिक राकेश यादव कार्यक्रम की परमिशन नहीं दिखा सकालंका पुलिस ने लान मालिक की लापरवाही की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, जहां से अनुमति मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

99 रुपये में खरीदा था टिकट

'रंग लीलाÓ कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर एक बजे हुईकुछ देर में ही लान में युवक, युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ीहोली उत्सव में शामिल होने के लिए हर युवा ने 99 रुपये में टिकट खरीदा थामौज-मस्ती के कारण युवाओं की भीड़ कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही बेलगाम होने लगीधक्का मुक्की और गर्मी के कारण कुछ लड़के बेहोश भी हो गएथाना प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि बगैर परमिशन के कार्यक्रम कराया जा रहा थाहालांकि, पुलिस पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ धीरे-धीरे वहां से चली गईपुलिस ने बताया कि बगैर सूचना के 99 रुपये में एक टिकट बेचना अपराध की श्रेणी में आता है.