- 15 अगस्त की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक

- 14 की सुबह से शहर की साफ-सफाई कराने का निर्देश

डीएम कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। डीएम ने बताया कि सरकारी भवनों पर सुबह आठ बजे झंडारोहण होगा। इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। डीएम ने 14 अगस्त को सुबह से ही शहर की साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए। समस्त विभागाध्यक्षों को पर्यवेक्षक नियुक्त कर तीन-चार दिन लगातार अभियान चलाकर कार्यालयों की सफाई व सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरकारी भवनों की रोशनी (लाइटिंग) से सजावट की जाए। 15 अगस्त को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक इस पर देशभक्ति गीत बजाए जाएं। डीएम ने अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल वितरण व सेनानियों को सम्मानित करने के भी निर्देश दिए।

वक्त सतर्क रहने का है।

डीएम ने कहा कि नगर के लगभग सभी चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर कोविड को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं। यह वक्त सतर्क रहने का है। निर्देश दिया कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए गंगा घाटों, पार्को व सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। बाजार में निकलें तो मास्क लगाएं। सैनिटाइजर का इस्तेमाल दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।