वाराणसी (ब्यूरो)बिना फूड लाइसेंस के समोसा, चाय, पकौड़ी, पूड़ी की दुकान या फिर चकाचक रेस्टोरेंट चला रहे हैं तो उसे बंद कर दीजिएपहले जाकर लाइसेंस लीजिए इसके बाद अपना दुकान चलाइएबिना लाइसेंस दुकान चलाने वालों के खिलाफ फूड विभाग जल्द ही अभियान चलाने वाला हैअभियान के दौरान अगर पकड़े गए तो जुर्माना तो देना होगासाथ ही दुकान की बदनामी अलग से होगीइसलिए इससे बचने के लिए फूड विभाग से लाइसेंस जरूर जाकर लीजिएफूड विभाग ने ऐसे ही लोगों की सहूलियत के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को तुरंत लाइसेंस जारी किया जा रहा है.

दो साल में बढ़ीं 30 परसेंट दुकानें

शहर में दो साल के अंदर करीब 30 परसेंट दुकानें बढ़ गई हैैंरविंद्रपुरी कालोनी में अकेले करीब सौ से अधिक दुकानें चल रही हैंइनमें रेस्टोरेंट के अलावा सड़क के किनारे चलने वाले चाट, पकौड़ी, आइसक्रीम के दुकानदार शामिल हैंशाम होते ही रविन्द्रपुरी की दोनों तरफ की सड़कें दुकानों से पट जाती हैंखाने वालों की भी भीड़ देखने लायक होती है.

अंधरापुल-लहरतारा पुल के नीचे दुकानें

अंधरापुल-लहरतारा के नीचे और सड़क के दोनों साइड में दौ सौ से अधिक दुकानें लगती हैंइन दुकानों पर चाट, चाय, पकौड़ी के अलावा, चावल, दाल, रोटी, सब्जी और बाटी-चोखा की दुकानें लगती हैंइन दुकानों पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग खाने के लिए आते हैंइनमें से 70 परसेंट के पास लाइसेंस ही नहीं हैसड़क के दोनों तरफ जो दुकानें चला रहे हैं, इनमें कई ऐसे हैं जोकि बिना लाइसेंस के ही खाना-पीना बेच रहे हैं.

आसपास के क्षेत्र में तेजी से खुलीं दुकानें

शहर ही नहीं आसपास के क्षेत्र में भी तेजी से रेस्टारेंट और खाने-पीने की दुकानें खुली हैंबाजार से मिले फीडबैक के अनुसार दो साल के अंदर करीब 100 से अधिक खाने-पीने की दुकानें खुली हैंइनमें से करीब रेस्टोरेंट की संख्या करीब 2 सौ से अधिक बताई जा रही हैइनमें से 70 परसेंट के पास लाइसेंस ही नहीं है, यानि वह बिना लाइसेंस के सामान बेचकर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

ऐसे लोगों की जल्द होगी जांच

विभाग के अफसरों की मानें तो बिना लाइसेंस के दुकान चलाने के खिलाफ अभियान चलाकर जांच की जाएगीअभी कैंप लगाकर जिनके पास लाइसेंस नहीं है उनको तुरंत लाइसेंस दिया जा रहा हैपहली बार विभाग के अधिकारी कैंप में कम्प्यूटर रखकर तुरंत जिनके पास लाइसेंस नहीं उनकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फीस जमा करने के बाद तुरंत लाइसेंस इश्यू किया जा रहा हैअभी तक शहर के पांच स्थानों पर कैंप लगाकर करीब दस हजार से अधिक व्यापारियों का लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन किया गयाइसके बाद भी अगर लोगों ने लाइसेंस नहीं लिया तो विभाग द्वारा अभियान चलाकर जांच की जाएगीजांच में पकड़े जाने पर पेनाल्टी लगाया जाएगा.

रेस्टोरेंट संचालक हो या फिर फूड स्ट्रीट के दुकानदार, सभी कैंप में आकर उचित फीस जमाकर लाइसेंस ले सकते हैंऐसे लोगों के लिए ही कैंप लगाया गया है.

संजय प्रताप सिंह, फूड अभिहीत अधिकारी

रेस्टोरेंट चलाने वाले व दुकानदारों के प्रति विभाग ने काफी अच्छा अभियान चला रखा हैजिनके पास लाइसेंस नहीं है, कैंप लगाकर उनको तुरंत लाइसेंस दिया जा रहा है.

अजीत सिंह बग्गा, अध्यक्ष, वाराणसी व्यापार मंडल

पहली बार विभाग द्वारा छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए कैंप लगाया गया हैऐसे में जिनके पास लाइसेंस नहीं है वह कैंप में जाकर तुरंत लाइसेंस बनवा लें.

गौरव निगम, महामंत्री, न्याय मंच

व्यापार मंडल की कई महिला पदाधिकारी फूड का काम करती हैंजिनके पास लाइसेंस नहीं था उनका कैंप में जाकर लाइसेंस बनवाया गया.

चांदनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल

शहर में अभी भी कई ऐसे रेस्टोरेंट व खाने-पीने की दुकानें जिन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है, ऐसे लोगों के लिए काफी अच्छा मौका है.

शालिनी खन्ना, अध्यक्ष, महिला व्यापार मंडल