कई दिनों से रह रही थी तंबू में

इटली की इलेरिया ने पुलिस को बताया कि जनवरी में वह दिल्ली आई थी। दिल्ली में नेपाल के राजू गुरूंग के साथ दोस्ती हुई और उसके साथ वह काठमांडू घूमने चली गई। वहां से दोनों 13 फरवरी को इलाहाबाद कुंभ में पहुंचे। इसके बाद बनारस में शिवरात्रि देखने की चाहत में आठ मार्च को राजू के साथ वाराणसी आई। किसी होटल में जगह न मिलने के कारण वह लोग ठिकाने की तलाश में केदार घाट पहुंचे। इलेरिया ने बताया कि वहां नवरात्रि गिरि नाम का एक व्यक्ति जो अपने को नागा साधु बता रहा था, मिला और उसने अपने टेंट में दोनों से रहने को कहा। इस पर राजू और वह एग्र्री हो गये और वहीं रुक गए। इलेरिया के मुताबिक राजू और उसने बाबा के तंबू में पांच दिन गुजारे।

गंगा पार ले गया दोनों को

इलेरिया ने नागा साधु पर आरोप लगाया है कि बुधवार की रात वह राजू और उसे लेकर गंगा पार गया। वहां उसने तंत्र साधना के नाम पर पहले राजू को जमकर शराब पिलाई और जब राजू नशे में धुत हो गया तो नागा साधु ने इलेरिया को प्रपोज करते हुए कहा कि यू लव मी आर नॉट। इसके बाद साधु ने उससे मैरिज की इच्छा भी जताई और इसी के बाद उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इलेरिया के मुताबिक इस बीच साधु शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा तो इलेरिया ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। युवती की न सुनते ही साधु भड़क गया और गुस्से में आकर उसने इलेरिया को छड़ी से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह साधु से क्षमा याचना करके अपनी जान बचाई।

भागकर बचाई जान

 भोर में राजू के होश में आने पर दोनों केदार घाट पहुंचे। साधु के भय से राजू उसे छोड़कर भाग गया और इलेरियाकिसी तरह कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां उसने टूरिस्ट पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर भेलूपुर विपिन राय ने बताया कि पूछताछ में इलेरिया ने बताया है कि बाबा जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहे थे और इलेरिया को साधु ने ध्यान भंग होने के कारण पीटा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।