- कैंट पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को किया अरेस्ट

साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहे हैं। क्रिमनल नए-नए तरीके अपना कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। महिला के नाम पर इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवक को अपने जाल में फंसाया और उसे सुनसान इलाके में बुलाकर लूटपाट और मारपीट की। उसका वीडियो भी बनाया। पीडि़त ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अनुराग सिंह उर्फ अनुराग राय से पूछताछ की गई है। उसने बताया कि उसकी 12 से 14 लड़कों की टीम है, जो अवैध वसूली मारपीट करती है। 14 अप्रैल को अनुराग और उसके दोस्त शाहरुख, आबान, अदनान, रजत और लकी ने एक राय होकर इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई और उस आईडी से अस्तित्व राय नामक युवक को फंसाया। इसके बाद अस्तित्व राय को नेहरू पार्क बुलाया गया। वह नेहरू पार्क पहुंचा तो उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया गया। इसके बाद दोस्तों के साथ आस्तित्व को शास्त्री घाट वरुणा पुल के नीचे ले जाकर मारा पीटा और उससे रुपए की मांग की। उसके धमकी दी गई कि रुपए नहीं दिया तो मारपीट का बनाया गया वीडियो वायरल कर देंगे। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में उसके खिलाफ मारपीट, धमकी के अलावा आईटी एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।