वाराणसी (ब्यूरो)लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को ठगने का सिलसिला जारी हैइसी क्रम में मंगलवार को बड़ागांव के अनेई निवासी रोशन कुमार बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा और एयर इंडिया के आफिस में अधिकारियों को ग्राउंड स्टाफ की नौकरी ज्वाइन करने के लिए नियुक्ति पत्र दिखायामौके पर मौजूद अधिकारियों ने रोशन को बताया कि नियुक्ति पत्र फर्जी है तो वो सिर पकड़कर बैठ गयाभुक्तभोगी रोशन ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ की आवश्यकता हैइस पर विश्वास करके मैंने आनलाइन आवेदन कर दिया

कागजात लेकर एयरपोर्ट आया

इसके बाद मेरे नंबर पर फार्म की ओर से पांच सौ रुपये भेजने के लिए काल आईइसके बाद मैंने दिए गए खाते में पैसा भेज दियाउसके चार दिन बाद मेरे पास स्पीड पोस्ट से एयर इंडिया के पैड पर ज्वाइङ्क्षनग लेटर घर आया और मुझे कहा गया कि आपकी ट्रेङ्क्षनग होगी, जिसके लिए दो किस्तों में 28 हजार रुपये देना होगापहली किस्त 14 हजार रुपये तत्काल ही चाहिएरुपये की मांग करने पर मुझे शक हुआ तो मैं सभी कागजात लेकर एयरपोर्ट आया तो पता चला कि सब फर्जी है.

ठगी की कई घटनाएं

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इसके पूर्व भी ठगी की कई घटनाएं हो चुकी हैंपिछले छह माह में वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया व मीरजापुर सहित अन्य जनपदों के दर्जन भर से अधिक युवा फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर हवाई अड्डे पर नौकरी के लिए पहुंच चुके हैं.

आ रही ठगी की शिकायतें

इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायतें आ रही हैं, जबकि हम लोग इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फिर भी लोग नौकरी की लालच में ठगी के जाल में फंस जा रहे हैंएयरपोर्ट में नौकरी का विज्ञापन एयरपोर्ट आथिरिटी के आफिसियल वेबसाइट पर दी जाती हैसही जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करना चाहिए.