-चौक का मामला, पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

VARANASI

शहर के बुनकरों, निर्माताओं का तीन करोड़ का माल लेकर मुम्बई का व्यापारी चंपत हो गया। पुलिस इस मामले में दारानगर निवासी उसके सहयोगी मनीष शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लुटे गए बुनकरों का आरोप है कि अपने को मुम्बई का बताने वाला फरार हुआ व्यापारी विजय सावड़े मूल रूप से सूरत का रहने वाला था। उसने सुडि़या में एक फर्म खोली। उसके बाद मनीष के सहयोग से महमूरगंज के एक बैंक में खाता खोलकर कारोबार करने लगा। विजय बुनकरों से माल लेकर उन्हें चार माह बाद का पोस्टडेटेड चेक देता था। इसने रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, लल्लापुरा, बड़ी बाजार आदि क्षेत्रों के बनुकरों से करीब तीन करोड़ रुपये का माल लिया। होली पर विजय की फर्म बंद दिखी तो लोगों ने सोचा कि त्योहार की वजह से बंद होगा। जब विजय से संपर्क किया गया तो उसका पता नहीं चला। कई दिनों तक फर्म पर निगाह रखने के बाद बुनकरों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने दारानगर निवासी मनीष को बीती रात उठा लिया। जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में बुनकर थाने पहुंच गए और अपने पैसे दिलाने की मांग करने लगे। पुलिस फरार हुए व्यापारी की तलाश में जुट गई है।