वाराणसी (ब्यूरो)जी-20 में आए विदेशी मेहमान बनारस की कलाकारी पर फिदा रहेटीएफसी में कार्यक्रम के परिसर में सजे स्टालों पर जीआई क्राफ्ट की प्रदर्शनी में बनारसी ब्रोकेड साड़ी, भदोही की कार्पेट, मिर्जापुर दरी, वॉल हैंगिंग देखकर बोल उठे, वाउ वेरी नाइसखूबसूरती देखकर सिंगापुर के राजदूत अपने आप को रोक नहीं पाएगाजीपुर की वॉल हैगिंग पर बैठकर अपनी फोटो खिंचवाने लगे.

प्रदर्शनी में 12 जीआई प्रोडक्ट

टीएफसी के परिसर में लगे प्रदर्शनी में लकड़ी का खिलौना, वुड कार्विंग, गुलाबी मीनाकारी, ब्लैक पाटरी, मेटल रिपोजी क्राफट, बनारस ग्लास बीडस्र, बनारस दरदोजी, हैंड ब्लाक प्रिंट निजामाबाद ब्लैक पॉटरी, गोरखपुर टेराकोटा का जीआई क्राफ्ट लाइव डिमास्ट्रेशन भी किया गयाविदेशी डेलीगेटस देकर हैरान रहे

थ्री मॉडल देखकर आश्चर्यचकित

प्रदर्शनी में जीआई क्राफ्ट की कला पर कायल रहे विदेशी मेहमानबड़ी प्रशंसा कि बिना किसी मशीन, जकात के बिना, बिना बिजली के वॉल हैगिंग की थ्री डी माडल तैयार किया गया

प्रिटिंग करते नजर आए विदेशी

दूसरी तरफ बनारस के हैंड ब्लाक की प्रिंट लेकर प्रिंटिंग करते नजर आएवहीं किसी ने कालीन में अपनी रुचि दिखाई तो किसी मिर्जापुर की पंजादरी की तारीफ कीहाथी के अंदर हाथी साफ्ट स्टोन जॉली वर्क तमाम विदेशी मेहमान देखकर आश्चर्य चकित थेथ्री कट में हाथी को कैसे तैयार किया गया

मेटल रिपोजी पर काशी विश्वनाथ

कसेरा समुदाय मेटल रिपुजी काशी विश्वनाथ धाम की पूरी चित्र उकेरी हुई थी उसे देखकर विदेशी चौंक गएवहीं अनिल कसेरा ने प्रधानमंत्री का चेहरा बना रखा थाइसे देखकर कई विदेशी अपने आप को रोक नहीं पाए और पूछ बैठे पीएम का चेहरा क्यों बनायाआर्टिस्ट ने कहा कि हमारे सांसद है, हमलोगों के लिए इतना कर रहे हमने भी उनका मुखौटा तैयार किया

फूले नहीं समाए आर्टिस्ट

ग्लास बिडस के दुर्गाप्रसाद और लकड़ी के ब्लाक की कार्विंग करने वाले रामप्रसाद फूले नहीं समाएलाइव डिमास्ट्रेशन का अवसर मिल रहा था तो वहीं पर नेशनल अवार्डी डारामेश्वर सिंह, स्टेट अवार्डी राजकुमार सिंह्र, स्टेट अवार्डी चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा, बीहारी अग्रवाल लकड़ी की लटटू, फिरंगी से लेकर बड़ी मूर्तियों को दिखाने में व्यस्त थे

मेले में आधी इंच की मां दुर्गा

मेले में राज्य पुरस्कार प्राप्त घनश्याम शर्मा और ओमप्रकाश शर्मा्र आधी इंच से भी छोटे साइज की दुर्गा, गणेशजी की मूर्ति से लेकर तीन फीट के राम दरबार को दिखाते हुए गर्व का अनुभव कियाइनके बनाए हुए ही रामदरबार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को भेंट किया थागुलाबी मीनाकारी नेशनल मेरिट अवार्डी तरुन कुमार सिंह के बनाए हुए ज्वेलरी झुमका, कंगन, कड़ा, बाली, जी 20 में आयी महिला प्रतिनिधि के लिए आकर्षक का केन्द्र बना रहाउन्होंने गुलाबी मीनाकारी की बारीकियों को समझानिजामा बाद की ब्लैक पाटरी वर्क देखकर काफी प्रसन्न रही.