वाराणसी (ब्यूरो)गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए सरकार की ओर से एक्शन प्लान में ये स्पष्ट था कि सीवेज को पूरी तरह से रोका जाएलेकिन ये अब तक संभव नहीं हो पाया हैइसी वजह से गंगा के पश्चिमी तटों पर स्थित घाटों से लगभग 15 मीटर की दूरी तक गंगा पूरी तरह से मैली हैइस समय भी हाफ ट्रीटेड पानी को ही गंगा में छोड़ा जा रहा हैशहर में पर्यावरण व गंगा को लेकर काम करने वाले लोगों का कहना है कि जब शहर में अब तक डायवर्जन हुआ ही नहीं है तो आप ट्रीटमेंट प्लांट में सीवेज कैसे पहुंचा देंगेवर्तमान में कई ट्रीटमेंट प्लांट ऐसे भी हैं जो क्षमता से कम काम कर रहे हैं और सीवेज के पानी को वरुणा में छोड़ा जा रहा है

15 मीटर तक पॉल्यूटेड

काशी के पश्चिमी तरफ से गंगा घाटों के किनारे बनारस का पूरा मल-जल जाता हैपश्चिमी साइड से गंगा का लगभग 15 मीटर अंदर तक का जो हिस्सा है, वो हाइली पॉल्यूटेड हैबीच में गंगा के जल की गुणवत्ता अच्छी है, योंकि साइड की गंदगी वहां तक नहीं पहुंच पाती हैगंगा पार भी पानी साफ नजर आ रहा हैहालांकि पिछले दो साल से कुछ हद तक गंदगी उधर भी नजर आने लगी है.

क्षमता से कम ट्रीटमेंट प्लांट

अस्सी से लेकर वरुणा के बीच 350 एमएलडी पानी गंगा में जाता है। 1986 में जब ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्लान बना तो 102 एमएलडी का प्लांट वाराणसी में बनाया गया, जबकि 150 एमएलडी के करीब जेनरेट होता थायही नहीं 102 एमएलडी का प्लांट भी उस समय कारगर साबित नहीं हुआ, क्योंकि उसमें फेकल क्यूलि फार्म बैक्टीरिया मारने की क्षमता थी ही नहींतब इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था

धंस रहे हैं मकान

वर्तमान में अस्सी पंपिंग स्टेशन से रमना पंप करके सीवेज को ले जाया जाता हैइसके लिए अधिक पावर की आवश्यकता होती हैपंपिंग स्टेशन की पाइलिंग और ज्वांइटस तो मजबूत हैं, इसलिए फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आसपास के मकानों पर इसका प्रभाव नजर आने लगा हैये मकान धीरे-धीरे नीचे खिसक रहे हैंकई बार तो अधिक दबाव पर पाइपों में भी दरार आने लगती है.

अंग्रेजों के जमाने का सीवर

जानकारों की मानें तो वाराणसी ब्रिटिश टाइम से ही सीवर सिटी हैलगभग सौ साल पहले ब्रिटिश सरकार ने वाराणसी में ड्रंक सीवर डाला थाये अस्सी से राज घाट तक जाता था और खिड़किया घाट पर जाकर गंगा के डाउन स्ट्रीम में गिरा दिया जाता था.

पांच किमी गंगा अर्ध चंद्राकार

अस्सी से लेकर वरुणा के पांच किमी तक में बना रीवर स्टे्रच अर्ध चंद्राकार हैये स्टे्रच धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैयहां सीधे लोगों का गंगा से संपर्क होता हैवेद पुराणों में भी कहा गया है कि गंगा के दर्शन और आचमन से लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैंलेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि जहां आचमन की बात आती है तो वहां जल की गुणवत्ता पेयजल के बराबर हो जाती है

गंगा घाट के किनारे लगभग 15 मीटर तक पानी काफी गंदा हैआज भी सीवेज पानी गंगा में डायरेक्ट जा रहा हैइस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हैअगर यूं ही गंगा में सीवेज जाता रहा तो गंगा को पूरी तरह से प्रदूषित होने से कोई नहीं रोक सकता है

विश्वंभर नाथ मिश्र

वाराणसी में 421 एमएलडी क्षमता के साथ एसटीपी बनाए गए हैंअभी 350 एमएलडी ट्रीट करके गंगा में पानी गिराया जाता हैयदि इस बीच कोई शिकायत मिलती है तो जांच भी की जाती है.

  • कालिका सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड