डीएम ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में गंगा नदी का चेतावनी बिन्दु 70.262 मीटर है, जबकि खतरे का स्तर 71.262 मीटर और अधिकतम जलस्तर 73.901 है। शुक्रवार को केंद्रीय जल आयोग की ओर से सुबह 8 बजे गंगा नदी का जलस्तर 69.30 मीटर दर्ज किया गया है। आगामी दिवसों में गंगा नदी के जलस्तर में और ज्यादा वृद्धि होने की संभावना है। इसे देखते हुए आम-जनमानस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

-बाढ़ से पूर्व ऊंचे स्थानों को पहले से चिन्हित करें।

-जरूरी कागजात जैसे राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड इत्यादि का वॉटरप्रुफ बैग में सम्भाल कर रखें।

-आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री जैसे-बिस्किट, लाई, भुना चना, गुड़, चूडा, नमक, चीनी, सत्तू इत्यादि एकत्र करें। बीमारी से बचाव के लिए क्लोरिन, ओआरएस और आवश्यक दवाइयां प्राथमिक उपचार किट में रखें।

-सूखे अनाज एवं मवेसियों के चारे को किसी ऊंचे स्थान पर सुरक्षित रखें।

-जैरीकैन, छाता, तिरपाल, रस्सी, हवा से भरा ट्यूब, प्राथमिक उपचार किट, मोबाइल व चार्जर, बैटरी चालित रेडियों, टार्च, इमरजेंसी लाइट, माचिस इत्यादि पहले से तैयार रखें।

-पशुओं में होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए पशुओं को समय से टीकाकरण करायें।

-बाढ़ के दौरान बाढ़ की चेतावनी मिलते ही गर्भवती महिलाओं बच्चों, वृद्धों, दिव्यांग जनों एवं बीमार व्यक्तियों को तुरन्त सुरक्षित स्थान पर पहुचायें, घर छोड़ने से पूर्व बिजली का मुख्य स्विच व गैर रेगुलेटर को अनिवार्य रूप से बंद करें।

-विषैले प्राणियों जैसे-सांप, बिच्छू आदि से सतर्क रहें। सांप काटने पर पीडि़त व्यक्ति को तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं और बाढ़ के बाद बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों एवं संरचनाओं में प्रवेश न करें।

डीएम ने बाढ़ से संबंधित जानकारी या सहायता के लिए नंबर जारी किए हैं।

एडीएम फाइनेंस-9454417650, एसडीएम सदर 9454417040, एसडीएम राजातालाब 9454417037, एसडीएम पिंडरा 9454417039, तहसीलदार सदर 9454417042, तहसीलदार, राजातालाब 9454417044,

तहसीलदार, पिण्डरा 9454417043, सीएमओ 9415301513,

अधिशासी अभियंता,

बंधी प्रखंड 9457207974,

अपर नगर आयुक्त 9838570333,

जिला पंचायत राज अधिकारी 9454026006

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी 9415070018