वाराणसी (ब्यूरो)दुर्गापूजा पर पूरा शहर पर्व के सराबोर में डूबा हैइस फेस्टिव सीजन में लोगों द्वारा तमाम तरीके के खाद्य से लेकर पेय पदार्थों का प्रयोग करने की वजह से कूड़े की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा होता हैसाथ ही जगह-जगह पर लगे पंडालों का भ्रमण करने के लिए बनारस के साथ ही पड़ोसी जिलों के पूरे पूर्वांचल से लोगों का आना-जाना लगा रहता हैइस कारण कूड़े की संख्या में भारी इजाफा होता हैइसको लेकर नगर निगम ने गाडिय़ों के फेरों में बढ़ोतरी कर दी हैफिर भी कूड़े का जंजाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

1600 टन तक निकलता कूड़ा

शहर में जब भी कोई पर्व आता है, उस दौरान कूड़े की मात्रा में भारी इजाफा हो जाता हैकूड़े की मात्रा में दोगुना की बढोत्तरी के साथ कई तरीके के कूड़े निकलने लगते हंैनगर निगम के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मात्रा में गीले कूड़े खाद्य पदार्थों के निकलते हैंशहर की जनता भी खाद्य पदार्थों को जानवरों को न खिलाकर कूड़े की गाडि़य़ों में डालने का प्रयास करती हैवैसे तो आम दिनों में बनारस से 700 से 800 टन प्रतिदिन कूड़ा निकलता है लेकिन त्योहारी सीजन में 1500 से 1600 टन कूड़ा निकलने लगता है.

समय से नहीं पहुंचती गाड़ी

फेस्टिव सीजन में नगर निगम की तरफ से कूड़े को उठाने के लिए गाडिय़ों के फेरे को बढ़ाया जाता हैइस बारे में जब लोगों से बातचीत की गई तो बताया कि गाडिय़ों के ड्राइवर समय से गाडि़य़ों के लेकर आते नहीं हैंइस वजह से कूड़े को उठाने में समय ज्यादा लग जाता हैइसके साथ ही शहर के कई इलाकों से गाडिय़ों के गुजरने के कारण भारी भरकम ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है, जिसमें गाडिय़ों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है.

खुली गाडिय़ों से दुर्गंध

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम छोटी-बड़ी गाडिय़ों का प्रयोग कूड़ा को उठाने और ढोने के लिए किया जाता हैऐसी बहुत सी गाडिय़ां मौजूद हैं, जो पूरी तरह से खुली हुई हैंइन खुली हुई गाडिय़ों से कूड़ा ढोने के कारण इनसे पब्लिक को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ता हैहद तो तब हो जाती है कि जब फेस्टिव सीजन में इन गाडिय़ों के द्वारा कूड़ा उठाने के लिए एक्स्ट्रा चक्कर लगाने पड़ते हैं.

सफाई व्यवस्था के आंकड़े

वार्ड-90

जनसंख्या-16 लाख

सफाई सब जोन-14

सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-19

सफाई मित्र-4674

नियमित सफाईकर्मी-894

संविदा सफाईकर्मी-1022

आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी-2149

कूड़ा कनेक्शन मेें लगे कर्मी-1300

घाटों की सफाई में लगे कर्मी-250

फेस्टिव सीजन में कूड़े की मात्रा ज्यादा हो जाती है, जिसमें हमारे विभाग के द्वारा कूड़े की उठान के लिए सभी क्रियाशील गाडिय़ों के फेरे को बढ़ा दिया गया हैइसी के साथ सभी सफाईकर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिये गए हैंसाथ ही सभी चालकों को निर्देशित किया गया है कि ढकी हुई गाडिय़ों के साथ ही कूड़े का उठान करेंअगर हमें कहीं से भी लापरवाही की सूचना मिलती है तो तत्काल कार्यवाही की जायेगी.

एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, वाराणसी