वाराणसी (ब्यूरो)ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद रियल एस्टेट सेक्टर भी जबरदस्त उड़ान भरेगाअकेले वाराणसी से रियल एस्टेट सेक्टर 1350 करोड़ का इन्वेस्ट किया जाएगारियल एस्टेट सेक्टर में कई प्रोजेक्ट शुरू होंगेइनमें डिडवानिया ग्रुप की कंपनी जीबीसी में 750 करोड़ का निवेश करेगीइसके अलावा रोमा बिल्डर्स ने 800 करोड़ का प्रोजेक्ट का प्लान बनाकर इंवेस्ट करने को तैयार है.

गंजारी में होटल

डिडवानिया ग्रुप गंजारी स्टेडियम के पास होटल बनाने के लिए 250 करोड़ निवेश करने को तैयार हैग्रुप के चेयरमैन अनुज डिडवानिया जीबीसी में शामिल होने जा रहे हैंउन्होंने बताया कि हरदासपुर गंजारी के पास होटल बनाने के लिए जमीन परचेज की जा चुकी हैइसके अलावा खतौली पिंडरा के पास 525 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदी है.

800 करोड़ का प्रोजेक्ट

800 करोड़ के निवेश के लिए रोमा बिल्डर को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए आमंत्रित किया गया हैरोमा बिल्डर के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष क्रेडाई पूर्वांचल आकाश दीप ने बताया कि वे तीन प्रोजेक्ट ला रहे हैंइसमें रोमा एंटरटेनमेंट सिटी, लग्जरी आवासीय फ्लैट, रोमा आनंद वन पांच सितारा होटल, रिसॉर्ट एवं क्लब, रोमा एयरोसिटी प्रधानमंत्री आवासीय योजना जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.

जीबीसी से रियल एस्टेट सेक्टर में बूम आएगा। 800 करोड़ का निवेश किया गया हैकाम शुरू हो चुका है.

आकाशदीप, एमडी रोमा बिल्डर्स

गंजारी में होटल के लिए काम शुरू हो चुका हैइसके बाद पिंडरा में काम होगाजीबीसी से रियल एस्टेट सेक्टर को बल मिलेगा.

अनुज डिडवानिया, चेयरमैन, क्रेडाई

होगा लाइव टेलीकास्ट

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण शहर के आठों विधानसभा में किया जाएगाजो उद्यमी किन्हीं कारणों से जीबीसी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं वह कमिश्नरी सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेेरेमनी का लाइव प्रसारण देखने के लिए शहर के उद्यमियों को आमंत्रित किया गया हैउद्योग उपायुक्त मोहन शर्मा ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण दोपहर 12:30 से शुरू होगा कार्यक्रम खत्म होने तक चलेगा

इन स्थानों पर देखें लाइव

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का लाइव प्रसार शहर के सभी आठों विधानसभा में किया जाएगाइनमें कमिश्नरी सभागार, कैंट, उत्तरी, रोहनियां का आईआईटी करौदी, इसी तरह से शहर दक्षिणी का काशी विद्यापीठ में, चिरईगांव, पिडरा, सेवापुरी ब्लाक में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है