वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर के डुहिया गांव में शुक्रवार की रात रास्ते को बराबर करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गयागाली-गलौज के बाद बात इतनी आगे बढ़ी की एक पक्ष फायर झोंक दियाजिससे गांव के अभिषेक राय के पैर में गोली लग गईगोली चलने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गयाथानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दीयुवक का उपचार राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में चल रहा हैइस मामले में एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

डुहिया गांव निवासी अरविंद राय अपने घर को जाने वाले रास्ते पर चार दिन पूर्व मिट्टी गिराए थेशुक्रवार की रात वह जेसीबी से मिट्टी को बराबर करवा रहे थेउसी दौरान अंशु राय पहुंचा और इसका विरोध करने लगाउसका कहना था कि मिट्टी गिरने से सड़क ऊंची हो गई हैऐसे में घर व बरसात का पानी निकलने में समस्या होगीइसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगीआरोप है कि उसी दौरान अंशु ने तमंचा निकालकर अभिषेक राय के ऊपर फायर झोंक दियाबचने के दौरान गोली उसके पैर में लग गईबेटे को गोली लगने के बाद पिता अरविंद ने आरोपित को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल हो गयाग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्ष में कई दिनों से तनातनी चल रही थीधमकी भी दी गई थी.

रास्ते में मिट्टी गिराकर उसे जेसीबी से बराबर करने को लेकर विवाद हुआ थागोली अभिषेक के पैर में लगी हैवह खतरे से बाहर हैइस मामले में अभिषेक के पिता अरविंद राय की तहरीर पर अंशु राय व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

-राजेश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष सुहवल.