वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर बीते लोकसभा चुनाव में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी जहां योगी और मोदी के खिलाफ जमकर बोल रहे थे, वहीं अब चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।

यूसुफपुर फाटक आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए अफजाल अंसारी ने मनोज सिन्हा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पहले चुनाव के दौरान एक और आतंकी हमला हुआ था। उस दिन भी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गाजीपुर में चुनाव लड़ा रहे थे। आज भी पता कीजिए कि कहीं मंत्रिमंडल के विस्तार में वह दिल्ली में न रहे हों। अफजाल अंसारी ने बताया कि असली काम तो देश की जनता ने कर दिया। आज यह सरकार बैसाखी पर खड़ी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की ३३ सीट आने पर कहा कि उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ ने संभाल दिया है, क्योंकि मोदी का जादू खत्म हो चुका है। मोदी जहां से चुनाव लड़े, उसके अगल-बगल की सभी सीट वह हार गए। वह तो शुक्र है सीएम योगी का, जो अंतिम समय में वाराणसी आकर खूंटा गाड़ दिए और अपने लोगों को तेज किया कि किसी तरह से मोदी को जीता देना है। अन्यथा यकीन मानिए मोदी भी चुनाव हार गए होते। उन्होंने कहा कि जो ३३ सीट मिली है, उसमें से ३० सीट योगी के प्रयास, मेहनत और उनके चेहरे पर मिली है। इस दौरान जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, बलिराम पटेल आदि रहे।