प्रेम करने वालों ने उत्साह से मनाया वेलेनटाइन डे

-एक-दूसरे को दिया सुंदर उपहार,

VARANASI

वेलेंटाइन डे पर शुक्रवार क ो गुलाब के फूलों, उपहारों व चॉकलेट, बुके देकर प्रेम करने वालों ने प्रेम के प्रतीक पर्व को पूरे उत्साह से मनाया। सुबह से ही फूल की दुकानों पर लाल गुलाब खरीदने वालों की भीड़ जुट गई थी। कोई सिंगल पीस गुलाब ले रहा था तो कोई बंच। लाल गुलाब हर रंग पर भारी दिखा। एक सिंगल पीस लाल गुलाब 40 से 50 रुपये तक बिका। वहीं अन्य रंग के गुलाब के फूल की कीमत 25 से 30 रुपये थी। इस बार विदेशी फू लों से बने बंच क ो भी लोगों ने खरीदा। उपहार की दुकान पर सबसे ज्यादा ब्रेसलेट, प्रेम सिंबल वाले चेन विथ पेंडेंट की खरीदारी हो रही थी।

चॉक लेट बुके रहा खास

चॉक लेट बुके की खरीदारी भी हुई। इसमें जिन लोगों ने इसके लिए ऑर्डर दिया था उनकी भीड़ दुकानों पर थी। चॉकलेट बुके में ढेरों वेरायटी थी। इसमें अपने प्रिय के नाम के पहले अक्षर को लेकर चॉकलेट से बने बुके सबसे ज्यादा डिमांड में थे। बुके को सजाने के लिए मोतियों, गोल्डेन लडि़यों, रंग-बिरंगे रिबन और नेट वाले शिमरी कपड़ों को भी यूज किया गया था। वहीं कोल्ड ड्रिंक केन या फ्रूट जूस पैकेट के साथ भी बुके बनवाया गया था। वेलेंटाइन डे पर उपहार का कांसेप्ट बदल गया है। लोग क्रिएटिव हो गए हैं और उन्हें कुछ नया चाहिए। ऐसे में चॉक लेट बुके इस बार काफी पसंद किए गए। कई दिनों पहले से ही लोगों ने आर्डर दिया था। उधर होटलों व रेस्टोरेंट्स में भी वेलेंटाइन डे के लिए विशेष ऑफर व सजावट की गई थी। खाने को लेकर कांबो व कुछ स्पेशल डिसेज भी बनाए गए थे जो खास वेलेंटाइन डे के लिए था। यह कपल्स को काफी पसंद आ रहा था।