-राशनकार्ड धारकों को कोटेदार देंगे पांच किलो का गैस सिलेंडर

-आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत

-सिलेंडर के साथ चूल्हा लेने की नहीं होगी बाध्यता

VARANASI

राशन की दुकानों से अभी तक तो राशन ही मिलता था लेकिन जल्द ही राशन पकाने का इंतजाम भी यहां उपलब्ध होगा। कोटा से गरीब परिवारों को पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। यही नहीं इसकी कीमत गैस एजेंसियों से मिलने वाले सिलेंडर से आधी होगी। शुरुआती दौर में यह सुविधा रूरल एरिया के राशन की दुकानों, पेट्रोल पंपों और गवर्नमेंट कामर्शियल ऑर्गनाइजेशन के तहत खुले सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। बाद में यह सुविधा शहर में भी उपलब्ध करायी जाएगी। देश की तेल वह गैस कंपनियों ने गैस एजेंसीज को निर्धारित स्थानों पर पांच किलो का गैस सिलेंडर अवेलेबल कराने का निर्देशित किया है। गैस सिलेंडर लेने वालों को फिलहाल चूल्हा लेने की बाध्यता नहीं होगी।

म्0 रुपये की दर से मिलेगी गैस

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत देने के लिए गवर्नमेंट की ओर से चलायी गयी योजना के तहत राशन की दुकानों के जरिए तेल कंपनियां खाली सिलेंडर 900 रुपये और गैस म्0 रुपये की दर से प्रति किग्रा में उपलब्ध कराएंगी। अभी तक जरूरतमंदों को अवैध रीफिलिंग करने वालों से छोटा गैस सिलेंडर लेना पड़ता था। उसमें गैस भराने के लिए भी उन्हें क्ख्0 रुपये प्रति किग्रा की दर के रुपये देने पड़ते थे। ये सिलेंडर काफी खतरनाक भी होते थे। गैस रिसाव के चलते अक्सर आग लगने की या सिलेंडर ब्लास्ट की घटना होती थी। जिसमें जान-माल का काफी नुकसान होता था।

जरूरी है आधार कार्ड

-राशन की दुकानों पर पहुंचने वाले कार्डधारकों को पांच किलो का गैस सिलेंडर लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

-रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। जिसके पास आधार कार्ड नहीं होगा उसे गैस सिलेंडर नहीं मिल सकेगा।

-ग्राम प्रधान, पार्षद से सत्यापन कराना होगा कि उनके पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं है।

-जिस गांवों में गैस एजेंसियां हैं वहां राशन की दुकानों पर डिमांड के अनुसार छोटा गैस सिलेंडर पहुंचेगा

-जिन गांवों से एजेंसियां दूर हैं वहां जन सुविधा केंद्र के सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा

-सुरक्षा के मद्देनजर राशन की दुकानों या पेट्रोल पम्पों पर गैस सिलेंडर स्टोर नहीं किया जाएगा

इनकी तो निकल पड़ी

-राशन की दुकानों, पेट्रोल पम्पों पर छोटा गैस सिलेंडर मिलने का सबसे अधिक लाभ उनको मिलेगा जिनके घर में मिट्टी के चूल्हे या स्टोव पर खाना बनता है

-उन्हें रोज-रोज उपले-लकडि़यों का इंतजाम करने से राहत मिलेगी, केरोसिन के लिए भी लम्बी लाइन नहीं लगानी होगी

-ठेला-खुमचे पर खाने-पीने का सामान बेचकर आजीविका चलाने वालों को काफी सुविधा होगी

-वह आसानी से कस्टमर की डिमांड पूरी कर सकेंगे, परेशानी कम और आय ज्यादा होगी

-छोटा गैस सिलेंडर लेने की कोई लिमिट नहीं रखी गयी है, अपनी जरूरत के मुताबिक जितना चाहें उतना सिलेंडर ले सकते हैं

यह स्कीम बहुत जल्द शुरू होने वाली है। गांवों में खुले जनसुविधा केंद्र के तहत राशन की दुकानों पर पांच किलो का गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जिसकी कीमत बाजार भाव से आधी होगी।

कुमार अग्रवाल

अध्यक्ष

वाराणसी एलपीजी डिस्टिब्यूटर्स एसोसिएशन