आई एक्सक्लूसिव

-हेडक्वार्टर ने रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए बढ़ाई तीन और सीटें, अभी तक लेडीज कोटे में सिर्फ तीन ही सीट होती थी रिर्जव

-व‌र्ल्ड वीमेंस डे पर रोडवेज हेडक्वार्टर ने लेडी पैसेंजर्स को दिया तोहफा

रोडवेज बसेज में लेडी पैसेंजर्स पूरे अधिकार के साथ अपनी सीट पर सफर कर सकती है। अब उन्हें सीट के लिए कंडक्टर सहित अन्य यात्रियों से गुहार नहीं लगानी होगी। 'व‌र्ल्ड वीमेंस डे' पर रोडवेज हेडक्वार्टर ने महिलाओं को उनके कोटे में तीन और रिर्जव सीट का तोहफा दिया है। रोडवेज बस में महिलाओं के लिए तीन सीट रिर्जव रहती है लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर छह हो गई है। रोडवेज बसेज में सांसद, विधायक सहित फ्रीडम फाइटर्स के लिए एक-एक सीटें रिर्जव होती है। जबकि लेडी पैसेंजर्स के लिए अब छह सीटें रिर्जव रहेगी। यदि लेडी सीट पर कोई जेंट्स पैसेंजर सफर कर रहा है तो लेडी पैसेंजर्स के आते ही उसे लेडी रिर्जव सीट छोड़नी पड़ेगी।

सीट नहीं मिली तो कार्रवाई तय

रोडवेज बस में सफर के दौरान यदि लेडी रिर्जव सीट लेडी पैसेंजर को नहीं मिली और उन्हें खड़े होकर सफर करना पड़ा तो फिर लेडी पैसेंजर के कम्पलेन पर संबंधित बस के कंडक्टर के अंगेस्ट कार्रवाई भी होगी। कंडक्टर्स को यह ध्यान रखना होगा कि बस में लेडी पैसेंजर को हर हाल में सीट अवेलेबल होनी चाहिए। कोटे के तहत छह रिर्जव सीट पर लेडी जर्नी कर रही हैं तो फिर अन्य लेडी पैसेंजर के आने पर कंडक्टर्स उसे भी सहुलियत से सीट अवेलेबल कराएंगे।

-बस में रिर्जव सीट होते हुए भी नहीं मिलने पर लेडी पैसेंजर संबंधित डिपो के एआरएम व स्टेशन इंचार्ज से कर सकती है कम्पलेन

-रोडवेज के व्हाट्सअप नंबर 9415049606 व टोल फ्री नंबर 18001802877 पर भी कॉल करके पैसेंजर्स अपनी कम्पलेन दर्ज करा सकते हैं

-रोडवेज कैंट से चलती है छोटी-बड़ी लगभग चार सौ बसेज

-कंडक्टर्स को सिटी बसेज में रिर्जव कोटे का रखना होगा ध्यान

रोडवेज बसेज में लेडीज कोटा हेडक्वार्टर की ओर से बढ़ाया गया है। पहले तीन सीट रिर्जव रहता था अब छह सीट हो गया है।

पीके तिवारी

आरएम, रोडवेज कैंट