वाराणसी (ब्यूरो)। चोरी करने वाले गिरोह के सरगना की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल व 200 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से डेढ़ दर्जन से अधिक मुदकमे दर्ज हैं।

सूचना मिलने पर कार्रवाई
जीआरपी पुलिस स्टेशनों की जांच के क्रम में रेलवे स्टेशन कैंट के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में थे। इस दौरान चौकाघाट आउटर के नीचे लकड़ी की टाल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के खड़े होने को सूचना मिली। सूचना के आधार पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

बरामद हुआ नशीला पदार्थ
पूछताछ में उसने साफतौर पर उत्तर न देकर पुलिस को घुमाने की कोशिश की। जिस पर टीम ने उससे कड़ाई से पूछताछ करते हुए तलाशी ली। पूछताछ में उसने अपना नाम सरफराज अहमद उर्फ पीर पुत्र निजामुद्दीन निवासी अंबियाया मंडी, थाना कोतवाली, वाराणसी बताया। उसके कब्जे से मोबाइल फोन सहित 200 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद हुआ है।

एनडीपीएस के तहत मुकदमा
जांच में पता चला कि सरफराज के खिलाफ पहले से भी जीआरपी थाने कैंट में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

थाना प्रभारी ने बताया
वाराणसी कैंट स्थित जीआरपी थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि, स्टेशन परिसरों सहित ट्रेनों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है। चेकिंग के क्रम में गुरुवार को नशीला पदार्थ खिलाकर यात्रियों से चोरी करने वाले आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया गया है।