वाराणसी (ब्यूरो)दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के बड़ादेव मोहल्ले में हत्यारी बिल्ंिडग के जमींदोज को लेकर सुबह से ही हलचल शुरू हो गई थीपुलिस की चहलकदमी के साथ तमाशबीन लगातार आवागमन जारी थीहर कोई हत्यारी बिल्ंिडग को जमींदोज होते अपनी आंखों से देखना चाहता था, लेकिन वीडीए टीम के आने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गईगोदौलिया से बांसफाटक, कौदई चौकी से केसीएम जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गयाकरीब साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव के साथ टीम मौके पर पहुुंची तो अफरा-तफरी मच गईवीडीए की टीम ने एसीपी दशाश्वमेश अवधेश पांडेय से बातचीत कीयह सिलसिला करीब दस मिनट तक चलासंयुक्त सचिव का इशारा होते ही मजदूरों का दस्ता हत्यारी बिल्डिंग पर चढ़ा गया और हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया.

पूरे क्षेत्र में सुनाई दे रही थी धमक

हाई फ्लड लेवल एरिया (एचएफएल) दशाश्वमेध के बड़ादेव में अवैध तरीके से बने चार मंजिला भवन पर जैसे-जैसे हथौड़ा बरस रहा थाउसकी धमक पूरे क्षेत्र में सुनाई दे रही थीपुलिस की सख्ती के बावजूद कई लोग मौके पर पहुंच गए थेमजदूरों ने सबसे पहले छत पर पड़ी सेंटरिंग खोलीइसके बाद ध्वस्तीकरण का सिलसिला शुरू हो गयासाढ़े छह घंटे की कार्रवाई में अवैध निर्माण की चौथी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा तोड़ा जा सकाअंदर की कई दीवारों को तोडऩे के साथ एक बीम को क्षत्रिग्रस्त किया गया

रास्ते कर दिए गए थे बंद

बड़ादेव में अवैध निर्माण को तोडऩे के लिए पुलिस सजग दिखी और सुबह पौने 11 बजे एसीपी दशाश्वमेध के नेतृत्व में फोर्स पहुंच गईइसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे वीडीए की टीम पहुंचीकार्रवाई शुरू होने के साथ तय स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने राहगीरों को रोक दियागिरजाघर, दशाश्वमेध थाने के सामने कोदई चौकी, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आगे जालान शाङ्क्षपग कांप्लेक्स के पास रस्सी लगाकर लोगों को रोक दिया गयागलियों के सहारे लोगों को निकाला गयाकई बार पुलिस को राहगीरों के विरोध का सामना करना पड़ा

बंद रहीं आसपास की दुकानें

अवैध निर्माण गिराने को लेकर बुधवार को आसपास की सभी दुकानें बंद रहींइन दुकानदारों से एक दिन पहले दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय ने सहयोग करने की अपील की थीफिर भी कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोलने की कोशिश किए तो पुलिस पहुंच गईपुलिस ने चेतावनी देते हुए दुकान नहीं खोलने की बात कहीइसके लिए कुछ पुलिस कर्मी लगातार चक्रमण कर रहे थे.

कुछ दूरी पर हो रहा था दूसरा निर्माण

अवैध निर्माण करने वालों को वीडीए और पुलिस की कार्रवाई का तनिक भी डर नहीं हैबड़ादेव में वीडीए अवैध निर्माण तोड़ रही थी और उससे महज 400 मीटर दूरी पर दो अवैध निर्माण हो रहे थेएक तो सड़क उस पार होटल और शोरूम बन रहा हैवीडीए की टीम बाहर खड़ी थीआवाज सुनाई पडऩे पर वीडीए का एक कर्मी जाकर काम बंद करने की सलाह दीयह देख आसपास खड़े लोग हैरान रह गए

ईंट गिरने पर हुई थी युवती की मौत

रामनगर की इंडस्ट्रियल एरिया के वीडीए कालोनी निवासी जयदेव घोष आठ सितंबर की शाम परिवारीजनों के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर लौट रहे थेबड़ादेव क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्माणाधीन चार मंजिला भवन से ईंट गिरने से जयदेव घोष की 21 वर्षीय पुत्री मुस्कान घोष के सिर पर ईंट गिरने से मौत हो गई थीयुवती की मौत होने के साथ स्थानीय पुलिस और विकास प्राधिकरण पर सवाल उठने लगेऐसे में तत्कालीन वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने टीम गठित कर अवैध निर्माण तोडऩे का निर्देश दिया था.

घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण बुलडोजर से अवैध निर्माण को तोडऩे में दिक्कतें आ रही थीपहले दिन 25 मजदूर लगे थेगुरुवार को मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाएगीपहले तीन मंजिल मजदूरों द्वारा तोड़ी जाएंगी, इसके बाद बुलडोजर से तोडऩे की कार्रवाई होगीइस अवैध निर्माण को तोडऩे में तीन से चार दिन लगेंगे.

-परमानंद यादव, संयुक्त सचिव, वीडीए