वाराणसी (ब्यूरो)खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रेसलिंग के फाइनल मुकाबलों में अलग-अलग विवि की तीन गल्र्स और पांच ब्वायज रेसलर ने गोल्ड मेडल झटके। 130 केजी हैवीवेट में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक (हरियाणा) के सतीश कुमार गोल्ड मेडल के साथ सुल्तान बनेसतीश ने आईटीएमयू के पहलवान दीपांशु को अंकों के आधार पर शिकस्त दीइससे दीपांशु को सिल्वर से संतोष करना पड़ाजबकि इस भार वर्ग का ब्रांज मेडल सिंघानिया विवि के शुभम के नाम रहाएक जून से योगासन की प्रतियोगिता होगी, जिसमें देश भर के 102 योगा प्लेयर्स हिस्सा लेंगे.

आरजू और रजनी को गोल्ड

आइर्आईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्मृति इनडोर हॉल में चल रही खेलो इंडिया रेसलिंग में सोमवार को तीसरे और अंतिम दिन महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग में सीडीएलयू की आरजू ने गोल्ड मेडल जीतासीयू की भूमि को रजत और चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ की नेहा को कांस्य पदक हासिल हुआवहीं महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग में गुरु नानक देव विवि की रजनी को स्वर्णिम कामयाबी हाथ लगीउन्होंने सीबीएलयू की कल्पना को पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल झटक लियाइस भार वर्ग में कांस्य पदक पंजाबी विवि की रुपिंदर कौर के नाम रहा

कुसुम ने खुशी को किया दुखी

65 किग्रा भार वर्ग में बीपीएसएमवी की कुसुम ने गोल्ड मेडल जीताउन्होंने फाइनल में आरटीएमएनयू की खुशी रानी को हराया, जिसके बाद खुशी को रजत पदक से संतोष करना पड़ागुरुनानक देव विवि की मुस्कान देवी का कांस्य पदक हासिल हुआ। 76 किग्रा भार वर्ग में जीएनडीयू की प्रिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि सीकेयू की बिपाशा को रजत पदक से संतोष करना पड़ावहीं स्नेहा सिधु को कांस्य पदक मिला.

बड़े अंकों के आधार पर किया परास्त

ग्रीको-रोमन के 55 किग्रा भार वर्ग में डीबीयू के संजीव ने पसीना बहाते हुए गोल्ड जीताउन्होंने गुरुनानक देव विवि के विशाल को अंकों के आधार पर परास्त कर यह सफलता प्राप्त कीएसकारटीएमयू के धनेश्वर के पाटिल को कांस्य पदक प्राप्त हुआवहीं ग्रीको-रोमन के 87 किलोग्राम भार वर्ग का गोल्ड मेडल सिंघानिया विवि के विजय के नाम रहाउन्होंने फाइनल में पीएएचएसयू के शुभम को पटकनी देते हुए सफलता हासिल कीकेयूके के अजय को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

दयानंद विवि के उदित ने झटका गोल्ड

इसके बाद पुरुषों की फ्री-स्टाइल के 61 किग्रा भार वर्ग में महर्षि दयानंद विवि के उदित को गोल्ड, बीटीयू के सुधीर जाट को रजत व डीएवी के लोकपाल गोहर को अंकों के आधार पर कांस्य पदक मिलाफ्री-स्टाइल के ही 86 किग्रा भार वर्ग में जीकेयू के संजीव कुमार ने गोल्ड, एचपीपीयू के प्रतीक सूर्यकांत जगताप ने रजत और चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ के पवन वैश्य ने कांस्य पदक जीतकर सफलता हासिल कीफ्री-स्टाइल के 125 किग्रा भार वर्ग का स्वर्ण पदक सिंघानिया विवि के अक्षय सतपाल के नाम रहाफाइनल मुकाबले में उन्होंने चौधरी चरण सिंह विवि के प्रशांत को पटकनी दे गोल्ड मेडल अपने नाम कियाप्रशांत को रजत पदक हासिल हुआआरटीएमएनयू के रोहित ने कांस्य पदक जीताइसी के साथ सोमवार की शाम कुश्ती के सभी मुकाबले संपन्न हुए.