वाराणसी (ब्यूरो)हेल्थ डिपार्टमेंट 'हेपेटाइटिस बीÓ संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहद सक्रिय हैसरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक में बच्चों को इसे लगाने के लिए लापरवाही न बरतने की सलाह दी जाती रहती हैलेकिन, शहर के कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल अभी भी डिपार्टमेंट के निर्देशों की अनदेखी करते आ रहे हैंअब उनकी मनमानी नहीं चलेगीहेल्थ डिपार्टमेंट ने नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस बी का टीका नहीं लगाने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने का मन बना लिया हैइसके लिए डिपार्टमेंट ने शहर के 134 अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया हैसीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने अपील की है कि जिन प्राइवेट हॉस्पिटल्स में शिशु के जन्म के 24 घंटे के अंदर हेपेटाइटिस बी का टीका नहीं लगाया जा रहा हैवह इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कर टीका लगाना सुनिश्चित करें.

वायरस के खिलाफ देता है सुरक्षा

सीएमओ ने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों में भी हो रहे प्रसव के 24 घंटे के अंदर नवजात शिशु को हेपेटाइटिस बी की एक डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि यह टीका शिशु को हेपेटाइटिस बीÓ संक्रमण से बचाएगाटीकाकरण बच्चों का जन्म सिद्ध अधिकार हैइसके लिए पैरेंट्स को सतर्क व जागरूक रहना चाहिएउन्होंने ने कहा कि हेपेटाइटिस बी दिखाई न देने वाली बीमारी है, जो कि धीरे-धीरे हमारे लिवर को खराब करती हैयह बीमारी एक बार यदि किसी को हो जाती है तो वह उम्र भर संक्रमित रहता है एवं दूसरों को भी प्रभावित करता हैयह संक्रमण रक्त, लार, योनि तरल पदार्थ और वीर्य जैसे संक्रमित शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क से फैल सकता हैयह मां से उसके बच्चे में भी फैल सकता हैहेपेटाइटिस बी के टीके से इसको सुरक्षित और प्रभावी तरीके से रोका जा सकता हैयह वायरस के खिलाफ लगभग 100 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है.

जन्म के 24 घंटे के अंदर एक खुराक जरूरी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व एसीएमओ डॉएके मौर्य ने बताया कि हेपेटाइटिस घातक बीमारी है जो एक बार हो जाती है तो धीरे-धीरे लिवर व पाचन तंत्र को क्षति पहुंचाती हैइससे बचाव का एक मात्र तरीका है कि हर बच्चे को जन्म के 24 घंटे के अंदर ही हेपेटाइटिस बी की एक खुराक दी जाएहेपेटाइटिस बी की बर्थ डोज हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार हैइस कार्य में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें.

गर्भावस्था और हेपेटाइटिस बी

दुर्गाकुंड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉसारिका राय ने बताया कि गर्भावस्था और गर्भस्थ शिशु को हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए समय-समय पर जांच अवश्य करानी चाहिएसमय से जांच, उपचार और डॉक्टर से परामर्श से प्रसव के समय कोई समस्या नहीं आएगीउन्होंने कहा कि पॉजि़टिव होने पर प्रसव के दौरान यह वायरस मां से शिशु तक पहुंचने की संभावना होती हैऐसे में सुरक्षित प्रसव कराना आवश्यक हैसाथ ही जन्म के तुरंत बाद शिशु को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना चाहिए, जिससे शिशु को इस संक्रमण से बचाया जा सके.

शहर के 134 ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल चिन्हित किए गए हैं, जो नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस बी का का टीका लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैंइन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया हैइस तरह की लापरवाही करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई भी की जाएगीइसलिए सभी से अपील की जा रही है कि वे 24 घंटे के अंदर नवजात शिशु को हेपेटाइटिस बी की एक डोज अवश्य लगवाएं,

डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ