वाराणसी (ब्यूरो)वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते कोयला व्यवसायी नंद किशोर रूंगटा के भाई महावीर प्रसाद रूंगटा को धमकी देने के मामले में मिली सजा के खिलाफ लंबित मुख्तार अंसारी की अपील पर सुनवाई मंगलवार को टल गईविशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए अवनीश गौतम की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 14 मार्च की तिथि तय की हैधमकी के मामले में बीते साल 15 दिसंबर को अपर सिविल जज प्रथम व एमपी-एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी उज्ज्वल उपाध्याय ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए साढ़े पांच साल कारावास और दस हजार रुपया जुर्माने की सजा सुनाई थीइस आदेश के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने जिला जज की अदालत में अपील दाखिल की.

ट्रांसफर कर दी थी अपील

प्रभारी जिला जज अनुतोष कुमार शर्मा ने अपील स्वीकार करते हुए सजा पर रोक लगाते हुए पत्रावली विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) की कोर्ट में सुनवाई के लिए स्थानांतरित कर दिया थानंदकिशोर रूंगटा के 22 जनवरी 1997 को अपहरण के बाद उनकी पत्नी ने सीबीआइ जांच के लिए आवेदन किया था जिसे मंजूर कर लिया गयाइसे लेकर रूंगटा परिवार पैरवी कर रहा थाइस बीच पांच नवंबर 1997 को मुख्तार अंसारी ने फोन पर महावीर प्रसाद रूंगटा को पैरवी न करने की धमकी दी थीएक दिसंबर 1997 को भेलूपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.