वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड इस बार हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट परीक्षार्थियों को ई-मेल करने पर गंभीरता से विचार कर रहा हैइसी क्रम में बोर्ड ने सभी विद्यालयों से दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थियों की ई-मेल आइडी 25 मई तक मांगा हैअब तक महज 193 विद्यालयों ने ही हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों की मेल-आईडी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की हैवह भी आधा-अधूराजबकि 204 विद्यालय अब भी शून्य की स्थिति में हैं.

204 को दिया नोटिस

डीआईओएस डॉविनोद कुमार राय ने इसे गंभीरता से लिया हैउन्होंने सभी 204 विद्यालयों को नोटिस दिया हैउन्होंने सभी राजकीय, अशासकीय व वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों से परीक्षार्थियों की मेल-आईडी अविलंब बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया हैहाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून के द्वितीय सप्ताह में जारी होने की संभावना हैबोर्ड रिजल्ट की तैयारी में जुटा हुआ हैविद्यालयों ने दसवीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की ई-मेल आईडी मांगने के पीछे संभावना जताई है कि बोर्ड इस बार परीक्षार्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर रिजल्ट भेज सकता हैयदि ऐसा हुआ तो परीक्षार्थियों को साइबर कैफे का चक्कर नहीं लगाना होगा

93997 परीक्षार्थी पंजीकृत

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च 20 अप्रैल तक हुई थीपरीक्षा में 93997 परीक्षार्थी जनपद में पंजीकृत थेइसमें हाईस्कूल में 46489 व इंटरमीडिएट में 47508 परीक्षार्थी शामिल हैंकापियों का मूल्यांकन आठ मई तक हुआ थावहीं छूटे हुए परीक्षार्थियों के लिए 17 मई से 20 मई तक प्रैक्टिकल कराया गया थाक्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अपर सचिव सतीश ङ्क्षसह ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा का अंक मुख्यालय भेजा जा चुका है.