वाराणसी (ब्यूरो)गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को समूची काशी देशभक्ति के रंग में रंगी रहीस्कूल-कालेज हों या सरकारी-गैरसरकारी दफ्तर व संस्थान सभी में लोगों ने सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरायादेशभक्ति के तराने गूंजे जिसमें बलिदानियों के कृतित्व-व्यक्तित्व का बखान किया गयास्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया तो देश की स्वतंत्रता और सम्मान अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया

कमिश्नर ने झंडा फहराया

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मंडलीय कार्यालय में झंडा फहराया और कहा, 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआइसमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया हैसभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए

लहराया है परचम

डीएम एसराजङ्क्षलगम ने कलेक्ट्रेट में झंडा फहराने के बाद कहा कि ज्ञान-विज्ञान, स्वास्थ्य हो या उत्पादन सभी क्षेत्रों में देश ने परचम लहराया हैविश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति के रूप में हम उभरे हैंजिले के स्वतंत्रता सेनानियों के घर गए और उन्हें सम्मानित कियासीडीओ हिमांशु नागपाल ने विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहरायावीडीए में वीसी अभिषेक गोयल ने ध्वजारोहण कियाइसके अलावा बरेका, पूर्वोत्तर रेलवे मंडल कार्यालय, रोडवेज, नगर निगम, जलकल, सीएमओ दफ्तर समेत चिकित्सा इकाइयों, आयकर विभाग, शिक्षा विभाग, बैंकों समेत सरकारी संस्थानों में अधिकारियों ने झंडा फहराया

मंत्री रवींद्र जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर गुरुवार सुबह मुख्य अतिथि स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी लीइस दौरान जवानों ने हर्ष फायङ्क्षरग कीपरेड का नेतृत्व एसीपी शिवा ङ्क्षसह ने किया

प्रशस्ति पत्र दिया

मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मान चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित कियाराष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्र, विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से मुख्य आरक्षी विनय कुमार व सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से उपनिरीक्षक कन्हैया तिवारी को सम्मानित किया गयामुख्य आरक्षी भरत प्रसाद व मुख्य आरक्षी चालक छेदी यादव को डीजीपी द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान किया गया

दिया प्रशंसा चिन्ह

शौर्य के आधार पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन समेत 27 अधिकारियों व कर्मियों को प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया गयाजागरूक सूचनाकर्ता के लए सोनी व सांप्रदायिक सौहार्द के लिए 10 समाजसेवियों को सम्मानित किया गयाइस अवसर पर परेड में शामिल 34वीं वाहिनी पीएसी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम व पुलिस लाइन की सशस्त्र पुलिस टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआसांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर को प्रथम स्थान मिला। 95वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय पहडिय़ा मंडी में कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष ने क्वार्टर गार्ड पर झंडा फहराया