वाराणसी (ब्यूरो)शहर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैअगर है तो वह है संसाधनों का अभावबड़ा लालपुर स्थित बीआर अंबेडकर स्टेडियम के हॉकी ग्राउंड की बात करें तो यहां एस्टोटर्फ खराब हैदो साल से एक्सपायर होने के बाद भी अब तक बदला नहीं जा सका हैइस कारण खिलाडिय़ों को चोटिल होने का हर समय खतरा बना रहता हैकाफी समय पहले इसका टेंडर हो चुका हैकाम भी शुरू हो गया, लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई हैयही नहीं इस कारण हर साल होने वाला टूर्नामेंट भी यहां के बजाय बीएचयू में आयोजित किया जा रहा हैऐसे में खेल प्रतिभाएं खिलकर सामने नहीं आ पा रही हैं.

मजबूरन कर रहे प्रैक्टिस

हॉकी स्टेडियम में खेलने वालों को सुबह-शाम प्रैक्टिस करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैहॉकी खेल रहे खिलाडिय़ों के लिए अभी बड़ी परेशानी की वजह एस्ट्रोटर्फ हैप्रैक्टिस के दौरान आए दिन खिलाडिय़ों के घायल होने का खतरा बना रहता हैैजगह-जगह मिट्टïी की परत जमी हुई हैबार्डर पर एस्ट्रोटर्फ खुला हुआ हैइन सबके बावजूद मजबूरी में ऐसे खराब मैदान पर भी खिलाडिय़ों को उसमें प्रैक्टिस करनी पड़ रही हैै.

दो साल से खराब एस्ट्रोटर्फ

बड़ा लालपुर स्टेडियम का एस्ट्रोटर्फ एक्सपायर हो चुका हैबता दें कि एस्ट्रोटर्फ की लाइफ 7 साल की होती है पर इसको लगे हुए 9 साल हो चुके हैंदो वर्ष पहले ही स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, पर अभी तक इसको बदला नहीं गया हैदो वर्ष से खराब एस्ट्रोटर्फ में ही खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैंखिलाडिय़ों को चोटिल होने का खतरा बना रहता है.

बदलनी पड़ी टूर्नामेंट की जगह

हॉकी स्टेडियम में हर साल अखिल भारतीय पद्मश्री मोहम्मद शाहिद आमंत्रण इनामी हॉकी टूर्नामेंट आयोजित की जाती हैविडंबना यह है कि एस्ट्रोटर्फ के खराब होने के चलते इस बार यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से दो जनवरी तक बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर खेली जा रही हैइस कारण खिलाडिय़ों को लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है.

जल्द बदले जाएगे एस्ट्रोटर्फ

अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बड़ा लालपुर स्टेडियम का एस्ट्रोटर्फ बदला जाएगा और हॉकी के खिलाड़ी आराम से स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकते हैंएस्ट्रोटर्फ के लिए टेंडर भी हो चुका है, लेकिन कार्य प्रगति पर नहीं दिख रहा हैहालांकि अधिकारी जल्द ही बदले जाने का दावा कर रहे हैैं, लेकिन कब एस्ट्रोटर्फ लगेगा, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है.

क्या है एस्ट्रोटर्फ

यह इस तरह के मैदान होते हंै जिसमें आर्टिफिशिल प्लास्टिक घास पूरे मैदान में लगी होती है, जो साधारण घास की अपेक्षा अधिक मजबूज होती हैइसके अंदर चारों तरफ स्प्रिंगलड़ के जरिए मैच से पूर्व पानी का छिड़काव करके इसे मैच खेलने के लिए तैयार किया जाता हैइसमें हॉकी खेलने से खिलाड़ी घायल नहीं होते हैं पर एस्ट्रोटर्फ की भी एक समयसीमा होती हैहर सात साल में एस्ट्रोटर्फ एक्सपायर हो जाता है और फिर इसे बदलना पड़ता है

बड़ा लालपुर हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ की समयसीमा समाप्त हो चुकी हैइसलिए अखिल भारतीय पद्मश्री मोहम्मद शाहिद टूर्नामेंट को बीएचयू में आयोजित कराया जा रहा हैइसे बदलने के लिए टेंडर भी हो चुका हैकाम भी शुरू हो गया हैजल्द ही इसे बदल दिया जाएगा, ताकि हॉकी प्लेयर्स को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

आरपी सिंह, रीजनल स्पोट्र्स ऑफिसर