- एक वीक तक चलने वाले कोर्स में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से 76 प्रतिभागी पार्टिसिपेट कर रहे हैं

यूजीसी द्वारा संचालित ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट सेंटर के तीसरे और चौथे कोर्स का बीएचयू में इनागरेशन हुआ। शुक्रवार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में शुरू हुए इस कोर्स में बतौर चीफ गेस्ट यूपीटीयू के एक्स वीसी व आइआइटी कानपुर के पूर्व उप निदेशक प्रो। कृपाशंकर सिंह रहे। एक वीक तक चलने वाले इस कोर्स में देश के कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज से 76 प्रतिभागी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। प्रो। कृपाशंकर के मुताबिक केंद्र के सभी कार्यक्रम हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस कार्यक्रम का लक्ष्य अलग-अलग विषयों, प्रांतों, क्षेत्रों के प्रतिभागियों के मध्य सहयोग और समन्वय बढ़ाकर आपसी मेल-जोल और सदभाव बढ़ाना है। प्रो। सिंह ने बताया कि शिक्षकों को अपने आचरण और व्यवहार से छात्रों में क्रियाशीलता और सृजनात्मकता को बढ़ाने की जरूरत है।

युवाओं में करेगा ऊर्जा का संचार

यूजीसी ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट सेंटर के निदेशक प्रो। प्रवेश कुमार श्रीवास्तव बताया कि इस कोर्स के माध्यम से युवाओं में नवाचार के लिए ऊर्जा का संचार करना है। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ। संजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि बीएचयू की यह इकाई मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नियमों पर संचालित है। बताया कि हमारा संस्थान देश में भू-विज्ञान के राष्ट्रीय संसाधन केंद्र का भी दायित्व निर्वहन कर रहा है। इसके अलावा यह केंद्र देश के अन्य संस्थानों के लिए एकमात्र प्रेरक केंद्र के रूप में भी कार्य कर रहा है। उन्होंने इस केंद्र के तहत संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में ऑफलाइन आइआइटी बीएचयू के प्रो। संतोष कुमार, सहायक कुलसचिव अशोक शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स, टीचर्स और कर्मचारी उपस्थित रहे।