-बीच-बीच में होती रहेगी बारिश

मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। मौसम के उतार चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। सोमवार को बारिश न होने से मंगलवार को हुई तेज धूप और उमस से लोग बेहाल नजर आए। हालांकि बीच-बीच में आसमान में बादलों की आवाजाही से बारिश की संभावना बन रही थी, लेकिन फिर बादल छंट जाने से उमस बढ़ी। वहीं शाम करीब चार बजे अचानक घटा छाई और झमाझम बारिश हो गई। लेकिन बारिश थमने के बाद फिर स्थिति पहले जैसी ही हो गई। हालांकि नम हवाओं से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलती रही। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो इस सप्ताह उमस ऐसे ही परेशान करता रहेगा। लेकिन बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वही न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री रहा।