वाराणसी (ब्यूरो)आचार संहिता के चलते संभव जनसुनवाई स्थगित होने के बाद लोग आनलाइन कंप्लेन कर रहे हैैंहालांकि उनके भरोसा पर नगर निगम के अधिकारी खरा भी उतर रहे हैैंसमस्याओं से संंबंधित कम्प्लेन मिलने पर तुरंत उसका निस्तारण कर रहे हैैंदो दिन पहले मलदहिया लोहा मंडी की सड़क धंस गई थी, जिसकी आज मरम्मत कर दी गई हैमंगलवार को भी नगर निगम में कई लोग समस्या को लेकर पहुंचे जिनकी शिकायत को दर्ज कर अधिकारियों ने सुनावहीं संभव जनसुनवाई न होने से नगर निगम के वाट्सएप पर 30 और आईजीआरएस पर 28 लोगों ने कम्प्लेन दर्ज कराया है.

कमांड सेंटर का हाल

संभव जनसुनवाई चुनाव तक स्थगित होने के कारण त्रिनेत्र भवन में बने कमांड आफिस में सभी कर्मचारी काफी एक्टिव नजर आएफोन की घंटी बजने पर तुरंत अटेंड कर समस्या को दर्ज करने में व्यस्त रहेनगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश के बाद सभी कर्मचारी एक्टिव नजर आएकोई फोन उठाने में व्यस्त रहा तो कोई कम्प्लेन दर्ज करने में लगा रहा.

सीवर, पानी की समस्या ज्यादा

मंगलवार को वाट्सएप पर 30 कंप्लेन दर्ज किया गयाइनमें सीवर की समस्या सबसे अधिक रहीइसके बाद इनक्रोचमेंट, बदबूदार पानी, सड़क की मरम्मत और गलियों में सफाई की समस्या ज्यादा रहीइन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित जोन के अधिकारियों को फारवर्ड किया गयातय समय के अंदर निस्तारण करने को कहा गया.

अफसर को बता सकते हैं प्रॉब्लम

नगर निगम के अधिकारी अनूप कुमार वाजपेयी का कहना है कि आम पब्लिक की समस्या के लिए नगर निगम का दरवाजा खुला हैवह दिन में कभी आकर संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकता हैसमस्या से संंबंधित एप्लीकेशन भी दे सकता हैउनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.

6 लोगों ने दिया एप्लीकेशन

नगर निगम में छह लोग समस्या को लेकर पहुंचे थेउनकी समस्याओं से संबंधित पत्रक को नगर आयुक्त कार्यालय में रख लिया गयामार्क कर संबंधित अधिकारियों के पास एप्लीकेशन को भेजा जाएगाहालांकि आचार संहिता के चलते संभव जनसुनवाई स्थगित हो गईइसकी जानकारी पार्षदों को हैइसको देखते कई पार्षदों ने आम पब्लिक की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा दी है.

मलदहिया लोहा मंडी में सड़क धंसने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे आज मरम्मत कर दिया गया है.

रजनीश कन्नौजिया, आम पब्लिक

आम पब्लिक की समस्याओं के लिए पार्षद हैंवार्ड के पार्षद समस्याओं को लेकर खुद संपर्क में रहते हैं

सुशील गुप्ता, पार्षद

राजघाट में गंदा पानी आ रहा हैइसके लिए पत्र दिया गया हैआम पब्लिक को साफ पानी मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

बबलू शाह, पार्षद

आचार संहिता के बाद भी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा हैनगर निगम के अधिकारी फोन करके समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैैं.

राजीव श्रीवास्तव, आम पब्लिक