- वीडीए ने प्रॉपर्टी की सूची जारी की, होगी ऑनलाइन नीलामी

धर्म नगरी वाराणसी में अपना आशियाना हो, यह अधिकतर लोगों का सपना होता है। ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है। बनारस के लालपुर, रामनगर, शिवपुर, पांडेयपुर, बड़ी गैबी, लालपुर ऐढ़े, कोनिया, कामायनी नगर, गांधी नगर, आकाशीद्वीप और अशोक विहार में वीडीए की कुल 175 प्रॉपर्टी हैं, जिसमें प्लाट, फ्लैट और दुकान हैं। वीडीए ने ई-ऑक्शन के जरिए इन प्रॉपर्टी को सेल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां है, जैसे है की स्थिति में इन प्रॉपर्टी को सेल किया जाएगा। लालपुर में उपलब्ध प्रॉपर्टी की कीमत सबसे ज्यादा है, जबकि रामनगर में सबसे कम दाम में आवास और दुकान मिल जाएगी। इन प्रॉपर्टी की ऑनलाइन बोली 20 जून को लगेगी।

इन जगहों पर उपलब्ध है वीडीए की प्रॉपर्टी

लालपुर प्रथम एवं द्वितीय, रामनगर, लैंड मार्ग टॉवर फेस-1, शिवपुर, पांडेयपुर प्रथम, द्वितीय तृतीय, बड़ी गैबी, लालपुर ऐढ़े, कोनिया, कामायनी नगर, गांधी नगर, आकाशीद्वीप और अशोक विहार आवासीय योजना में आवासीय भूखंड, व्यवसायिक भूखंड, स्कूल भूखंड, आवास, दुकान उपलब्ध है।

लालपुर-1 योजना : इस योजना के तहत लालपुर एरिया में कुल 8 सम्पत्ति हैं, जिसमें आवासीय, व्यवसायिक और स्कूल भूखंड उपलब्ध है। जिसकी कीमत 30 लाख से लेकर साढ़े छह करोड़ रुपये तक है। सबसे महंगी 2427 वर्गमीटर स्कूल भूखंड है, जिसकी कीमत छह करोड़ 34 लाख रखी गई है।

लालपुर-2 योजना : इस योजना के तहत लालपुर एरिया में कुल 8 सम्पत्ति हैं, जो व्यवसायिक दुकान भूखंड है। सबसे कम क्षेत्रफल 16 और सबसे अधिक 33 वर्ग मीटर है। 16 वर्ग मीटर की कीमत करीब 8 लाख रुपये है, जबकि 33 वर्ग मीटर व्यवसायिक दुकान भूखंड की कीमत 17 लाख रुपये रखी गयी है।

रामनगर योजना : इस योजना के तहत रामनगर एरिया में कुल 41 सम्पत्ति है, जिसमें 30 आवासीय भूखंड है। इन भूखंडों का क्षेत्रफल 96 से लेकर 157 वर्ग मीटर है। सबसे कम एरिया की कीमत 14 लाख और 157 वर्ग मीटर की कीमत करीब 21 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा 11 आवास है। इन आवास का क्षेत्रफल 25 से लेकर 35 वर्गमीटर है, लेकिन कीमत 5 से 6 लाख रुपये रखी गई है।

कोनिया योजना : इस योजना के तहत कोनिया एरिया में कुल 6 सम्पत्ति है, जो आवास है। सभी आवास का क्षेत्रफल लगभग 25 वर्गमीटर है, लेकिन कीमत अलग-अलग है। सबसे कम कीमत 8 लाख और सबसे अधिक 17 लाख रुपये है।

एक आवास की कीमत 25 लाख रुपये रखी गई है। इन भूखंडों का क्षेत्रफल 96 से लेकर 157 वर्ग मीटर है। सबसे कम एरिया की कीमत 14 लाख और 157 वर्ग मीटर की कीमत करीब 21 लाख रुपये रखी गई है।

लैंडमार्ग टॉवर फेज-1 योजना : इस योजना के तहत 4 आवास उपलब्ध है, जिसमें थ्री और टू बेड रूम शामिल है। इन फ्लैटों की कीमत 50 से लेकर 70 लाख रुपये रखी गई है। 5 जून को इसमें से एक फ्लैट की बोली लग गई है। लैंडमार्ग टॉवर फेज-2 में दो दुकानें उपलब्ध है, जिसकी कीमत 54 लाख रुपये है।

पांडेयपुर-1 योजना : इस योजना के तहत कुल 20 प्रॉपर्टी उपलब्ध है, जो आवास है। इन आवास का क्षेत्रफल 23 से लेकर 58 वर्ग मीटर एरिया है। इन आवास की कीमत 6 लाख से लेकर 52 लाख रुपये रखी है।

बड़ी गैबी योजना : इस योजना के तहत कुल 16 प्रॉपर्टी है, जो आवास है। इन आवास का क्षेत्रफल 22 वर्ग मीटर एरिया है। इन आवास की कीमत 7 लाख से लेकर 24 लाख रुपये रखी है।

आकाश दीप योजना : इस योजना के तहत कुल 28 दुकान उपलब्ध है, जो बेसमेंट में है। इन दुकानों का क्षेत्रफल 7 से 23 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 9 लाख से लेकर 35 लाख रुपये रखी गई है।

गांधी नगर दीप शिक्षा : इस योजना के तहत कुल 15 दुकान उपलब्ध है। इनका क्षेत्रफल 97 से 117 वर्ग मीटर है। इन दुकानों की कीमत 7 लाख से लेकर 15 लाख है।

वीडीए ने कुल 175 प्रॉपर्टी की सूची जारी की, जिसमें दुकान, आवास, फ्लैट और प्लॉट है। ई-ऑक्शन के जरिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महीने में दो दिन इन प्रॉपर्टी की बोली लगती है। पहली 5 और दूसरी 20 तारीख को। अब 20 जून को बोली लगेगी। प्रॉपर्टी को सेल आउट करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

-ईशादुहन, वीसी-वीडीए